ETV Bharat / state

भिवानी की गौशाला पर गिरा 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार, करंट लगने से बाइक सवार की मौत - bhiwani news in hindi

भिवानी की गौशाला में अचानक 11 हजार की हाई टेंशन लाइन की तार टूट कर गिर गई. वहां जा रहे एक बाइक सवार की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई.

11 thousand high tension wires fall on Bhiwani's cowshed
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:34 PM IST

भिवानी: गांव लोहानी की गौशाला में अचानक 11 हजार की हाई टेंशन लाईन की तार टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल व्यक्ति वहां से बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. अचानक उस पर हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया जिसके बाद उसकी झुलसने से मौत हो गई.

11 हजार की हाई टेंशन तार गिरी

इस भीषण हादसे में बाइक भी जल गयी. इस कारण गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है.

ये भी जाने- गांधी@150: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस की पदयात्रा

तार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

गांव लोहानी स्थित गौशाल के संचालक कैलाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार अचानक टूट कर वहां रखे सूखे चारे पर आ गिरा जिससे भीषण आग भड़क गई. इसी दौरान गौशाला के पास से बाइक पर गुजर रहे नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हवा सिंह पर भी यह तार आ गिरा. जिससे हवासिंह बुरी तरह से झुलस गये.

बाल-बाल बची गाय

गनीमत यह रही कि हाई वोल्टेज की तार की चपेट से गौशाला की दर्जनों गाय बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना बिजली निगम अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई.

मौके पर पहुंचा प्रशासन

सूचना मिलते ही बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा व जेई की टीम मौके पर पहुंची. 11 हजार वोल्टेज की लाइन को बंद करवाकर तार दूर की गई उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया. गौशाला में रखी करीब डेढ़ सौ ट्राली तूड़ी व पुलिया जलकर राख हो चुकी है. ग्रामीणों ने गौशाला व मृतक बाइक सवार के परिवार को तत्काल 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

भिवानी: गांव लोहानी की गौशाला में अचानक 11 हजार की हाई टेंशन लाईन की तार टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल व्यक्ति वहां से बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. अचानक उस पर हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया जिसके बाद उसकी झुलसने से मौत हो गई.

11 हजार की हाई टेंशन तार गिरी

इस भीषण हादसे में बाइक भी जल गयी. इस कारण गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है.

ये भी जाने- गांधी@150: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस की पदयात्रा

तार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

गांव लोहानी स्थित गौशाल के संचालक कैलाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार अचानक टूट कर वहां रखे सूखे चारे पर आ गिरा जिससे भीषण आग भड़क गई. इसी दौरान गौशाला के पास से बाइक पर गुजर रहे नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हवा सिंह पर भी यह तार आ गिरा. जिससे हवासिंह बुरी तरह से झुलस गये.

बाल-बाल बची गाय

गनीमत यह रही कि हाई वोल्टेज की तार की चपेट से गौशाला की दर्जनों गाय बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना बिजली निगम अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई.

मौके पर पहुंचा प्रशासन

सूचना मिलते ही बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा व जेई की टीम मौके पर पहुंची. 11 हजार वोल्टेज की लाइन को बंद करवाकर तार दूर की गई उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया. गौशाला में रखी करीब डेढ़ सौ ट्राली तूड़ी व पुलिया जलकर राख हो चुकी है. ग्रामीणों ने गौशाला व मृतक बाइक सवार के परिवार को तत्काल 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Intro:11 हजार हाई टेंशन लाईन से आग लगने पर बाइक सवार  झुलसा
लाखों रुपये की पुलिया जलकर हुई राख
भिवानी, 2 अक्तूबर : भिवानी लोहारू मार्ग पर स्थित गांव लोहानी की गौशाला में बुधवार सुबह अचानक 11हजार की हाई टेंशन लाईन की तार टूटने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार झुलसने से काल का ग्रास बन गया।  भीषण हादसे में बाइक भी जल गयी।  इस कारण गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद  अग्निशमन  की दो दमकल  मौके पर पहुंची और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। गांव लोहानी स्थित गौशाल के संचालक कैलाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार अचानक टूट कर वहां रखे सूखे चारे पर आ गिरा जिससे भीषण आग भड़क गई। इसी दौरान गौशाला के पास से बाइक पर गुजर रहे नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हवा सिंह पर भी यह तार आ गिरा। जिससे हवासिंह बुरी तरह से झुलस गया। हवासिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक भी हाइवोल्टेज की तार की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गई। गनीमत यह रहीं कि हाई वोल्टेज की तार की चपेट से गौशाला की दर्जनों गाय बाल बाल बच गयी। घटना की सूचना बिजली निगम अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना मिलते ही बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा व जेई की टीम मौके पर पहुंची। 11 हजार वोल्टेज की लाइन को बंद करवाकर तार दूर की गई उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बाइक सवार के पास जाकर देखा तो उसका शरीर पूरी तरह से जलकर झुलस चुका था। गौ सेवक संजय परमार, परिन्दर, नरेन्द्र, कैलाश व सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार की टीम ने आग बुझाने में काफी मदद की। लेकिन जब तक गौशाला में रखी करीब डेढ़ सौ ट्राली तूड़ी व पुलिया जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।  मौके पर  कार्रवाई कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। ग्रामीणों में गौशाला व मृतक  बाइक सवार के परिवार को तत्काल 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Body:11 हजार हाई टेंशन लाईन से आग लगने पर बाइक सवार  झुलसा
लाखों रुपये की पुलिया जलकर हुई राख
भिवानी, 2 अक्तूबर : भिवानी लोहारू मार्ग पर स्थित गांव लोहानी की गौशाला में बुधवार सुबह अचानक 11हजार की हाई टेंशन लाईन की तार टूटने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार झुलसने से काल का ग्रास बन गया।  भीषण हादसे में बाइक भी जल गयी।  इस कारण गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद  अग्निशमन  की दो दमकल  मौके पर पहुंची और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। गांव लोहानी स्थित गौशाल के संचालक कैलाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार अचानक टूट कर वहां रखे सूखे चारे पर आ गिरा जिससे भीषण आग भड़क गई। इसी दौरान गौशाला के पास से बाइक पर गुजर रहे नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हवा सिंह पर भी यह तार आ गिरा। जिससे हवासिंह बुरी तरह से झुलस गया। हवासिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक भी हाइवोल्टेज की तार की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गई। गनीमत यह रहीं कि हाई वोल्टेज की तार की चपेट से गौशाला की दर्जनों गाय बाल बाल बच गयी। घटना की सूचना बिजली निगम अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना मिलते ही बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा व जेई की टीम मौके पर पहुंची। 11 हजार वोल्टेज की लाइन को बंद करवाकर तार दूर की गई उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बाइक सवार के पास जाकर देखा तो उसका शरीर पूरी तरह से जलकर झुलस चुका था। गौ सेवक संजय परमार, परिन्दर, नरेन्द्र, कैलाश व सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार की टीम ने आग बुझाने में काफी मदद की। लेकिन जब तक गौशाला में रखी करीब डेढ़ सौ ट्राली तूड़ी व पुलिया जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।  मौके पर  कार्रवाई कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। ग्रामीणों में गौशाला व मृतक  बाइक सवार के परिवार को तत्काल 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Conclusion:11 हजार हाई टेंशन लाईन से आग लगने पर बाइक सवार  झुलसा
लाखों रुपये की पुलिया जलकर हुई राख
भिवानी, 2 अक्तूबर : भिवानी लोहारू मार्ग पर स्थित गांव लोहानी की गौशाला में बुधवार सुबह अचानक 11हजार की हाई टेंशन लाईन की तार टूटने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार झुलसने से काल का ग्रास बन गया।  भीषण हादसे में बाइक भी जल गयी।  इस कारण गौशाला में रखी लाखों रुपये की पुलियों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद  अग्निशमन  की दो दमकल  मौके पर पहुंची और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। गांव लोहानी स्थित गौशाल के संचालक कैलाश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार अचानक टूट कर वहां रखे सूखे चारे पर आ गिरा जिससे भीषण आग भड़क गई। इसी दौरान गौशाला के पास से बाइक पर गुजर रहे नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हवा सिंह पर भी यह तार आ गिरा। जिससे हवासिंह बुरी तरह से झुलस गया। हवासिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक भी हाइवोल्टेज की तार की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गई। गनीमत यह रहीं कि हाई वोल्टेज की तार की चपेट से गौशाला की दर्जनों गाय बाल बाल बच गयी। घटना की सूचना बिजली निगम अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना मिलते ही बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा व जेई की टीम मौके पर पहुंची। 11 हजार वोल्टेज की लाइन को बंद करवाकर तार दूर की गई उसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बाइक सवार के पास जाकर देखा तो उसका शरीर पूरी तरह से जलकर झुलस चुका था। गौ सेवक संजय परमार, परिन्दर, नरेन्द्र, कैलाश व सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार की टीम ने आग बुझाने में काफी मदद की। लेकिन जब तक गौशाला में रखी करीब डेढ़ सौ ट्राली तूड़ी व पुलिया जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।  मौके पर  कार्रवाई कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। ग्रामीणों में गौशाला व मृतक  बाइक सवार के परिवार को तत्काल 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.