भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के ओपन बोर्ड का परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम की घोषणा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और एचसीएस सचिव राजीव प्रसाद ने बोर्ड मुख्यालय पर की. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 11.84% और सेकेंडरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 26.72% रहा है.
हरियाण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) की परीक्षा 18,659 परीक्षार्थियों ने दी थी, जिनमें से 2210 परीक्षार्थी पास हुए, जबकी 16,449 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है. उन्होंने बताया कि 13,240 लड़कों ने परीक्षा दी थी जिनमें से सिर्फ 1613 लड़के ही पास हुए हैं. इनकी पास प्रतिशतता 12.18 रही है, वही 5,419 लड़कियों में से 597 पास हुई, इनके पास होने का प्रतिशत 11.02 रहा.
सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 22.53 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 34.97 फीसदी रहा है.