ETV Bharat / state

अमृत सरोवर योजना भिवानी: 60 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम पूरा, अगस्त तक पूरा करना है बाकी 40 का कार्य - अमृत सरोवर योजना हरियाणा

भिवानी में अमृत सरोवर योजना (Bhiwani Amrit Sarovar Scheme) के तहत मनरेगा के माध्यम से 100 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है. इनमें से 60 तालाबों पर काम पूरा किया जा चुका है. बाकी 40 पर काम अभी चल रहा है. अब तक तालाबों पर करवाए गए कार्यों से जिले में करीब 30 हजार जॉब कार्ड धारकों को काम दिया जा चुका है.

Bhiwani Amrit Sarovar Scheme
ponds Renovation in Bhiwani
author img

By

Published : May 26, 2023, 1:59 PM IST

भिवानी: भिवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. अब तक करवाए गए कामों की बात करें तो ब्लॉक बवानीखेड़ा में चार तालाबों का जीणोंद्वार किया गया है, जिनमें गांव बोहल, बलियाली, बड़सी और सिवाना में मनरेगा के तहत कार्य किया गया है. ब्लॉक भिवानी में 11 तालाबों पर कार्य किया गया हैं, इनमें मानहेरू, कोहाड, नीमड़ीवाली, राजपुरा खरकड़ी, राजगढ़, बामला, ढ़ाणा नरसान, खरक कलां, ढ़ाणा लाडनपुर व मित्ताथल के दो तालाब शामिल हैं. इसी प्रकार से खंड कैरू में हेतमपुरा, भानगढ़ व चदावास में तालाबों का जीर्णोद्वार करके मजदूरों को कार्य उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में तालाबों का होगा नवीनीकरण, CM मनोहर लाल ने किया अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ

खंड लोहारू में गांव कुड़ल, दमकौरा, ढ़िगावा शामयान, गिगनाउ, कुशलपुरा, सिघानी, बुढेडा में तीन तथा खरकड़ी में दो तालाबों का कार्य करवाकर मजदूरों को काम दिया गया. खंड सिवानी की बात करें तो गांव बडवा, गुढ़ा, धूलकोट, मंढोली खुर्द, ढाणी बलकरा, मोरक्का, मतानी और खरकड़ी में तालाबों का कार्य करवाया गया. इसी प्रकार से तोशाम खंड के गांव देववास, ढाणी माहू, सरल, खानक में दो, खरकड़ी सोहन, पिजोखरा, सीढ़ाण, दरीयापुर, झांवरी, भेरा, ढाडम, कतवार व आलमपुर में मनरेगा के माध्यम से तालाबों का कार्य करवाया गया है.

इस बारे में जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल ने बताया कि मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्यों में जोहड़ से गाद निकालना, तालाबों की खुदाई करवाना और उनको चौड़ा करना आदि शामिल हैं. मनरेगा के तहत लिए गए तालाबों का कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे मौके पर जाकर तालाबों पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें.

उल्लेखनीय है कि तालाबोंं में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जिले में 100 तालाबों पर मनरेगा के तहत काम किया जाना है. इनमें से अब तक 60 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है. बाकी बचे 40 तालाबों पर भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अमृत सरोवर योजना से 200 साल पुराने भिवानी के अन्नेवाला तालाब के लौटे अच्छे दिन

भिवानी: भिवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. अब तक करवाए गए कामों की बात करें तो ब्लॉक बवानीखेड़ा में चार तालाबों का जीणोंद्वार किया गया है, जिनमें गांव बोहल, बलियाली, बड़सी और सिवाना में मनरेगा के तहत कार्य किया गया है. ब्लॉक भिवानी में 11 तालाबों पर कार्य किया गया हैं, इनमें मानहेरू, कोहाड, नीमड़ीवाली, राजपुरा खरकड़ी, राजगढ़, बामला, ढ़ाणा नरसान, खरक कलां, ढ़ाणा लाडनपुर व मित्ताथल के दो तालाब शामिल हैं. इसी प्रकार से खंड कैरू में हेतमपुरा, भानगढ़ व चदावास में तालाबों का जीर्णोद्वार करके मजदूरों को कार्य उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में तालाबों का होगा नवीनीकरण, CM मनोहर लाल ने किया अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ

खंड लोहारू में गांव कुड़ल, दमकौरा, ढ़िगावा शामयान, गिगनाउ, कुशलपुरा, सिघानी, बुढेडा में तीन तथा खरकड़ी में दो तालाबों का कार्य करवाकर मजदूरों को काम दिया गया. खंड सिवानी की बात करें तो गांव बडवा, गुढ़ा, धूलकोट, मंढोली खुर्द, ढाणी बलकरा, मोरक्का, मतानी और खरकड़ी में तालाबों का कार्य करवाया गया. इसी प्रकार से तोशाम खंड के गांव देववास, ढाणी माहू, सरल, खानक में दो, खरकड़ी सोहन, पिजोखरा, सीढ़ाण, दरीयापुर, झांवरी, भेरा, ढाडम, कतवार व आलमपुर में मनरेगा के माध्यम से तालाबों का कार्य करवाया गया है.

इस बारे में जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल ने बताया कि मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्यों में जोहड़ से गाद निकालना, तालाबों की खुदाई करवाना और उनको चौड़ा करना आदि शामिल हैं. मनरेगा के तहत लिए गए तालाबों का कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे मौके पर जाकर तालाबों पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें.

उल्लेखनीय है कि तालाबोंं में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जिले में 100 तालाबों पर मनरेगा के तहत काम किया जाना है. इनमें से अब तक 60 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है. बाकी बचे 40 तालाबों पर भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अमृत सरोवर योजना से 200 साल पुराने भिवानी के अन्नेवाला तालाब के लौटे अच्छे दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.