अंबाला: यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज जैसे ही अंबाला छावनी के छोटा खुड्डा गांव के नजदीक पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, अंबाला से हाइवे निर्माण कार्य के चलते रोड़ पर डायवर्जन तो बना दिया गया, लेकिन वहां डायवर्जन का बोर्ड ठीक से नहीं दिखने से ये हादसा हुआ.
यही कारण रहा कि बस का ड्राइवर कट नहीं देख पाया और बस सीधी गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 से 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया. सवारियों के अनुसार धुंध में बस के ड्राइवर को रोड पर लगा साइन बोर्ड नई दिखाई दिया, जिस कारण बस सीधी खड्ढे में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- सोनीपतः रामकुमार गौतम के समर्थन में उतरे कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक
वहीं मौके पर नेशनल हाई-वे बना रहे ठेकेदार के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने इसके 50 मीटर पर डायवर्सन बोर्ड लगा रखे हैं, लेकिन घनी धुंध के कारण शायद ड्राइवर उसे देख नहीं पाया और लापरवाही के चलते बस एक खड्ढे में गिर गई.
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए रोड़ निर्माण कार्य मे लापरवाही की बात भी बताई. पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना मिलने पर वो मौके पर गए और एंबुलेंस द्वारा बस में सवार घायलों को अंबाला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां से कुछ लोगों को फर्स्ट ऐड के बाद छुट्टी दे दी गई है और दो-चार लोग अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हैं. उनका कहना है कि फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें किसकी गलती है.