अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में आए दिन प्रदेशभर से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं. ऐसे ही एक महिला भी अनिल विज के दरबार में फरियादी बनकर आई और उसने अपनी लिखित शिकायत अनिल विज के हाथों में सौंप दी. जिसके बाद महिला की चिट्ठी पढ़कर खुद अनिल विज भी हैरान रह गए और मौके पर खड़े डीएसपी को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दे दिए.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, इस चिट्ठी में महिला ने अपना गुनाह कुबूल किया था. महिला ने जो चिट्ठी अनिल विज को दी उसमे साफ-साफ लिखा है कि महिला और उसके पति जो पुलिस में थे, दोनों के बीच झगड़ा रहता था और पति की मौत के दिन महिला ने अपने पति को चुन्नी (दुपट्टे) से बांध दिया था जिससे इस महिला के पति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या! फरीदाबाद-गुरुग्राम नहर में तैरता मिला अज्ञात शव
गृह मंत्री विज ने डीएसपी को दिए आदेश
लगभग 2 साल बीत जाने के बाद अब महिला को अपने किए पर पछतावा हुआ तो महिला ने हरियाणा के गृह मंत्री के सामने पहुंचकर फांसी और जेल की मांग की है. जिसके बाद अनिल विज ने मौके पर खड़े डीएसपी को तुरंत महिला पर कार्रवाई करने को कह दिया.
फिलहाल, महिला पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने महिला के कुबूलनामे के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि महिला की चिट्ठी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.