अंबाला: चंडीगढ़ से जा रही गोवा संपर्क क्रांति ट्रेन में दिल्ली की एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है. इसमें महिला की शिकायत पर अंबाला जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
महिला ने शिकायत दी है कि वो चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सफर कर रही थी. तभी अंबाला के पास किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया. पर्स में उनकी ज्वेलरी, नकदी, एटीएम कार्ड और उनके दस्तावेज थे.
ट्रेनों में चोरी के मामले को रेलवे पुलिस काफी कोशिशों के बाद भी रोक नहीं पा रही है. ताजा मामला चंडीगढ़ से गोवा जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन का है, जिसमें दिल्ली की रहने वाली अरविंदर कौर का चोरों ने पर्स चोरी कर लिया. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पर्स में ज्वेलरी, नकदी, एटीएम कार्ड और उनके जरूरी दस्तावेज थे. महिला ने इसकी जीरो एफआईआर दिल्ली में दर्ज करवाई है.
पर्स में थी दो डायमंड चूड़ियां, मामला दर्ज
वही अंबाला कैंट के जीआरपी राम बच्चन ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को दी गई है. जो फिलहाल इस मामले की जांच की तफ्तीश के लिए दिल्ली गए हुए हैं.
उन्होंने बताया कि महिला की दो डायमंड चूड़ियां और छोटा-मोटा सामान था, जो चोरी हुआ है. महिला की शिकायत के बाद मामले को अंबाला कैंट के जीआरपी थाने में रजिस्टर कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं राम बच्चन ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़े- फतेहाबाद के मॉडल टाउन से मोटरसाइकिल चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद