अंबाला: छावनी के हाउसिंग बोर्ड चौकी क्षेत्र स्थित डेहा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खून से लथपथ हालत में महिला को लेकर पति छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति अनिल ने 32 वर्षीय पत्नी सपना की हत्या का आरोप अपने ही छोटे भाई पर लगाए हैं.
दूसरी तरफ मृतका सपना की सास ने मीडिया के सामने कहा कि उनकी बहू सपना ने गेट पर खुद ही अपना सिर पीटते हुए खुद को चोट पहुंचाई है जिसकी वजह से सपना की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: पत्नी को मनाने ससुराल गया था युवक, बहन और जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने पेट्रोल डालकर जला दिया जिंदा
मृतिका के पति अनिल ने आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई धीरज ने सपना के सिर पर तेज धार हथियार से हमला किया है जिसकी वजह से सपना की मौत हो गई. खून से लथपथ सपना को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर दूसरी तरफ मृतका सपना की सास शकुंतला ने मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि एक आम के छिलके को फैकने के कारण विवाद शुरू हुआ और उनकी बहू सपना ने गेट पर खुद ही अपना सिर पीटते हुए खुद को चोट पहुंचाई है, जिसकी वजह से सपना की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: नशे के खातिर बने चोर, महज 100 रुपये में बेच दिया 41 हजार रुपये का चोरी किया मोबाइल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पति और उसकी सास के बयान दर्ज कर लिए है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी फिर उसके बाद ही साफ हो पाएगा की महिला की हत्या की गई है या फिर उसने खुद को चोट पहुंचाई थी.