अंबाला: किसान गन्ना संघर्ष समिति के बैनर तले बेगना नदी में जल सत्याग्रह कर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान सरकार और शुगर मिल के खिलाफ आन्दोलन पर है. इसी बीच एक किसान की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पिछले सात दिनों से जारी है जल सत्याग्रह
दरअसल ये किसान अपनी मांगों को लेकर जल समाधि लिए हैं. किसानों का कहना है कि इस समय शासन और प्रशासन हमारी मांगों के प्रति बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है. उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन हमारा यह आन्दोलन चलता रहेगा.
सौ करोड़ की रुकी है पेमेंट
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी पेमेंट नहीं होती वो हिलने वाले नहीं हैं. किसानों का कहना है पानी कम हो या ज्यादा सत्याग्रह जारी रहेगा. आपको बता दें कि इन किसानों के गन्ने की सौ करोड़ से भी ज्यादा की रकम शुगर मिल में बकाया पड़ी हुई है.
पेमेंट न होने से हो रही है परेशानी
किसानों का कहना है कि एक साल हो जाने के बाद भी पेमेंट नहीं हुआ है. सरकार ने किसान को मरने के कगार पर ही छोड़ दिया है. पेमेंट न होने की वजह से कहीं बिजली का कनेक्शन कट रहा है तो कहीं बच्चों के स्कूलों की फीस तक नहीं भरी जा सकी है. किसानों का कहना है कि बैंक वाले भी उन्हें तंग कर रहे हैं.
पीएम के सामने करेंगे अर्धनग्न होकर प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो वो सीएम की रोहतक में होने वाली रैली में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे.