अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का दौर शुरू हो चुका है. नेताओं ने चुनाव को लेकर अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. हर रोज नेता प्रदेशभर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दुसरे नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप भी मढ़ रहे हैं.
कुमारी सैलजा पर विनोद शर्मा के आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला गए. वहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे उन्होंने हरियाणा में बहुत काम किए.
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने अंबाला के अंदर आईएमटी ( औद्योगिक मॉडल टाउनशिप )स्थापित करने का प्रस्ताव रखा तो सारी चीजें सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन अचानक से कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. इन विरोध करने वाले नेताओं में कुमारी सैलजा का अहम योगदान था. जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था.
आईएमटी पर सीएम मनोहर लाल की तारीफ
इसी दौरान उन्होंने हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ भी की और उनके पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिए. विनोद शर्मा ने कहा कि सीएम ने जनता के बीच में अंबाला में आकर आईएमटी को स्थापित करने का ऐलान किया था, मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं की आईएमटी को स्थापित करने का जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसका कोई तय समय सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें:-नूंह: वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, लोगों का बताया गया वोट का महत्व
विनोद शर्मा ने 2014 में छोड़ी कांग्रेस
बता दें विनोद शर्मा ने 2014 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. कांग्रेस पार्टी से उनका रिश्ता करीब 40 साल पुराना था. विनोद शर्मा भूपेंद्र हुड्डा के बहुत करीबी माने जाते रहे हैं. जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी तो उनका मत था कि पार्टी का काम करने का तरीखा लोकतांत्रिक नहीं है, जिसके बाद उन्होंने उस समय मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था.