अंबाला: निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर से भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की संयुक्त मेयर प्रत्याशी डॉक्टर वंदना शर्मा से बातचीत की.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त मेयर प्रत्याशी डॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि विकास के मुद्दों को लेकर हम अंबाला वासियों के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें हर वर्ग के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.
वंदना शर्मा ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं का उनके चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पर धन्यवाद भी किया. कृषि कानून को लेकर किसान लगातार दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. सूबे में भी कई जगह बीजेपी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बीजेपी के लिए किसानों को मनाना कितना मुश्किल होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल सिर्फ और सिर्फ बातचीत ही है. हमारी सरकार किसानों से बातचीत करने की पूरी कोशिश कर रही है. जल्द ही उनकी समस्या का हल भी जरूर निकलेगा.
ये भी पढ़ें- अंबालाः वार्ड नंबर-10 को लोग बोले, 'हमें गंदा नाला निवासी कहते हैं लोग'
अंबाला शहर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डो में पीने के पानी, गंदगी, आवारा पशु, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से अंबाला वासियों को रोजाना रूबरू होना पड़ता है. इस सवाल के जवाब में वंदना शर्मा ने कहा कि इन तमाम परेशानियों को सिलसिलेवार तरीके से खत्म करने की कोशिश की जाएगी और अंबाला शहर को एक साफ सुथरा और विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ने वाला शहर बनाया जाएगा.