अंबाला: रेलगाड़ी में सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. उत्तर रेलवे ने शुक्रवार से अंबाला से चलने वाली अनारक्षित रेलगाड़ियां (unreserved trains in ambala started) फिर से शुरू कर दी हैं. ये ट्रेनें कोरोना की शुरुआत से ही बंद कर दी गई थी, लेकिन अब ट्रेन में किसी समय भी टिकट लेकर सफर किया जा सकता है. रेल अधिकारियों के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन आज से शुरू हो गया है.
बता दें कि उत्तर रेलवे अंबाला (Northern Railway Ambala) ने कोरोना महामारी के प्रसार के दौरान हुए लॉकडाउन के तहत रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया था. उसके बाद रेलवे ने सीमित गाड़ियां ही चलाई, जिसमें केवल रिजर्वेशन ही लागू था, लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अनारक्षित रेलगाड़ियां भी शुरू कर दी हैं. जिससे रेल में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- Rohtak Church Dispute: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने चर्च पर बोला धावा, पुलिस से हुई झड़प
गौरतलब है कि अब उत्तर रेलवे ने अंबाला से होकर निकलने वाली 28 गाड़ियों में अनारक्षित डिब्बों को बहाल किया है. जिसका सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा. इसकी नई व्यवस्थाएं 10 दिसंबर यानी शुक्रवार से लागू हो गई. अंबाला के स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि अंबाला से होकर निकलने वाली 14 पेयर गाड़ियां में यात्रियों के लिए अनारक्षित डिब्बों को लगाया गया है. जिसमें यात्री तुरंत टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा दैनिक यात्रियों को होगा. साथ ही बीएस गिल ने बताया कि यात्रियों को सफर के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पहले की तरह ही पालन करना होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP