अंबाला: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक युवक और उसकी सहयोगी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी की थी.
बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत मे पेश किया, जहां से आरोपियों को अदालत के आदेश पर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बराड़ा पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता अमित कुमार ने थाना बराडा मे 5 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि महेश कुमार और दो महिलाओं ने विदेश भेजने के नाम पर उससे लाखों रुपये की ठगी की है.
थाना प्रभारी विरेंदर सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमे अब आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों ने युवक से विदेश भेजने के नाम पर लगभग 9 लाख रुपये हड़प लिए थे. आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट मे पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम: हिसार DC