अंबाला: आवारा पशुओं के कारण अक्सर हमें सड़क दुर्घटनाओं के बारे में सुनने और देखने को मिलता है. ऐसा ही एक हादसा दोसड़क मार्ग पर सिंबला गांव के मोड़ के पास हुआ. जब एक ट्रक चालक ने आवारा पशुओं के सड़क के बीच में आने से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रकसड़क किनारे बने गड्ढों में जा पलटा.
बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रकचालक को हल्की चोटें आई हैं. बता दें कि ट्रकयमुनानगर से कैथल की ओर जा रहा था. गनीमत रही कि हादसे के दौरान ट्रकचालक के आगे या साइड में कोई नहीं था नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था.