अंबाला: निकाय चुनावों में महज कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम अंबाला शहर नगर निगम के वार्ड नंबर-18 के सोंडा इलाके में पहुंची और वहां के निवासियों से बातचीत की.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में सोंडा निवासियों ने जो बात साझा की, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कई वर्षों से सोंडा इलाके में कभी भी नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे. आज भी यहां के निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में आवारा पशुओं का बहुत ज्यादा आतंक है. जिसके चलते कई बार आवारा पशुओं ने बुजुर्गों को बुरी तरह घायल किया है. इस बारे कई बार इसकी शिकायत बीजेपी के पार्षद हरीश शर्मा ने इसकी सुध नहीं ली.
छतों से गुजरती तारों से बना रहता है खतरा
साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे इलाके में नई कॉलोनियां स्थापित की गई है, लेकिन अभी तक कॉलोनियों की गलियां कच्ची हैं, बरसात के दिनों में हालात और भी अधिक खराब हो जाते हैं. इसके अलावा घरों की छतों पर से बिल्कुल नजदीक बिजली की तारे गुजरती हैं. जिससे हर समय खतरा मंडराता रहता है, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं लेता. वहीं उन्होंने बताया कि कूड़ा उठाने आज तक निगम के कर्मी नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सुनिए नेताजी: सीवर का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं अंबाला शहर के लोग
कृषि कानूनों को लेकर भी नाराज हैं लोग
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे इलाके में अधिकतर किसान रहते हैं. जिसके चलते इस बार हम बीजेपी जेजेपी पार्टी का बहिष्कार करेंगे. इसके लिए चाहे उन्हें किसी भी हद तक क्यों नहीं जाना पड़े. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमने भी मोदी सरकार को अपना कीमती वोट दिया था, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि इस तरह के तीन कृषि कानून हम पर जबरदस्ती थोपे जाएंगे. जिससे हमारा जीना बेहाल हो जाएगा. जब तक मोदी सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती उनका बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.
ये पढ़ें- गंदगी से परेशान रेवाड़ी शहर के लोग, इन मुद्दों पर डालेंगे वोट