अंबाला: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अंबाला के ही सनातन धर्म कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की थी और सन 1970 में अपनी स्नातक की डिग्री ली. कॉलेज में सुषमा स्वराज का नाम सुषमा शर्मा था.
बता दें कि सुषमा स्वराज ने छात्र राजनीति से शुरुवात की और कई उपलब्धियां हासिल करते हुए, 70 के दशक में ही सुषमा स्वराज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गयी थीं.
1977 में उन्होंने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता और चौधरी देवी लाल की सरकार में 1977 से 79 के बीच राज्य की श्रम मंत्री रहकर 25 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया था.