अंबाला: हरियाणा के स्कूलों में दिसम्बर 2020 से ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई जारी है, जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने आज से कक्षा 6 से 8 के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. सोमवार से कक्षा 6 और 8 के छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचना था, लेकिन स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या काफी कम रही.
अंबाला के प्रेम नगर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से 8वीं तक 210 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन मात्र एक ही छात्र स्कूल पहुंचा. इसका मुख्य कारण कोरोना रिपोर्ट बताया जा रहा है.
पढ़ें-मान्यता या अंधविश्वास! फरीदाबाद का एक पहाड़ जिसका पत्थर बन सकता है बर्बादी का कारण
स्कूल के प्रिंसिपल राम चंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6 से 8वी तक के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है जोकि बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी अच्छा है स्कूल के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.पहले दिन इतने कम बच्चों का आना काफी चिंताजनक है, हमें उम्मीद है आने वाले दिनों में स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ेगी. विभाग के निर्देशानुसार स्कूल द्वारा बच्चों को सामान्य जांच रिपोर्ट ओर अभिभावकों का अनुमति पत्र लेकर आने के लिए कहा गया है. जो कि कुछ बच्चे नही लेकर आए. इसलिए कारण भी कुछ बच्चों को वापस घर लौटा दिया गया है.