ETV Bharat / state

अंबाला डिवीजन: होली को लेकर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने में परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाता है. हर साल की तरह इस साल भी ऐसा होने वाला है. अंबाला डिवीजन की बात करें तो यहां से 6 ट्रेनों को संचालन होगा.

special train for holi festival in ambala division
special train for holi festival in ambala division
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:12 PM IST

अंबाला: 29 मार्च को होली है और रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. अंबाला के रेलवे स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. अंबाला से 6 होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसमें से एक दैनिक और 5 साप्ताहिक है.

6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

  • 02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल
  • 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04608/04607 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04510/04509 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल
  • 04520/04519 नंगलडैम-कोलकत्ता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

ये भी पढे़ं- हरियाणा के किसानों की दो टूक, 'फसल खरीद पहले की तरह नहीं हुई तो अधिकारी के दफ्तर के बाहर खाली करेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली'

अंबाला: 29 मार्च को होली है और रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. अंबाला के रेलवे स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. अंबाला से 6 होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसमें से एक दैनिक और 5 साप्ताहिक है.

6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

  • 02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल
  • 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04608/04607 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04510/04509 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल
  • 04520/04519 नंगलडैम-कोलकत्ता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

ये भी पढे़ं- हरियाणा के किसानों की दो टूक, 'फसल खरीद पहले की तरह नहीं हुई तो अधिकारी के दफ्तर के बाहर खाली करेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.