अंबाला: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों के हंगामे से जनता में भी काफी नाराजगी है. लाल किले पर कथित तौर पर धार्मिक झंडा फहराने के खिलाफ लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर झंडा फहराने के बाद बुधवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन सौंपने आए रक्तसेवक परिवार सोसायटी, भगवान परशुराम गौशाला सोसायटी और अन्य कई संस्थाओं ने दिल्ली में हुई हिंसा का कड़ी निंदा की.
ये भी पढ़ें: पंजाब वापस लौटने लगे परेड में शामिल होने आए किसान, शंभू बॉर्डर पर लगा जमावड़ा
इन लोगों का कहना था कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की समाजिक एकता और अखंडता के प्रतीक लाल किले पर इतने अहम दिन गणतंत्रता दिवस पर ऐसी हरकत की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: लाल किले की घटना के बाद किसान आंदोलन के खिलाफ लामबंद हुए 20 गांव के लोग, प्रदर्शन की जगह खाली करने का दिया अल्टीमेटम
सामाजिक संगठन के लोगों का कहना था कि तिरंगे का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन संगठनों ने किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में तोड़फोड़ करने की भी निंदा की और उचित कार्रवाई की मांग की.