ETV Bharat / state

हरियाणा में अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे 12वीं कक्षा के बच्चे- शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमने प्लान बनाया है कि स्मार्ट क्लासेस पहले केवल 12वीं कक्षाओं में ही लगाई जाए. उसके बाद धीरे-धीरे निचली क्लासे में चालू करें ताकि ये योजना सफल हो सके.

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:06 PM IST

Smart classes haryana
हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार!

अंबालाः हरियाणा शिक्षा विभाग अब प्रदेश के स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की सुधार में जुटा हुआ है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया है हरियाणा में शिक्षा के सुधार के लिए 12वीं कक्षा के बच्चों लिए स्मार्ट क्लासेस लगवाने का प्लान बनाया है. उन्होंने बताया है कि 12वीं में सफल होने के बाद छोटी क्लासेस में भी स्मार्ट क्लासेस चलाई जाएगी.

12वीं में शुरू होगी स्मार्ट क्लासेस- शिक्षा मंत्री

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि इससे पहले भी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर एजुसेट लागू किया था. सरकार ने कोशिश की हर क्लास के बच्चे तक सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी एजुसेट पूरी तरह फेल रहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे में हमने प्लान बनाया है कि स्मार्ट क्लासेस पहले केवल 12वीं कक्षाओं में ही लगाई जाए. उसके बाद धीरे-धीरे निचली क्लासे में चालू करें ताकि ये योजना सफल हो सके.

हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार!

हरियाणा के स्कूल दिल्ली से बेहतर- शिक्षा मंत्री

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकारी स्कूलों को लेकर किए गए दावों पर कंवरपाल गुर्जर ने तंज कसा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के स्कूल बेहतर है. दिल्ली सरकार ने सिर्फ शोर मचा रखा है उनके पास मात्र 119 स्कूल है वहीं हरियाणा के पास साढ़े 14 हजार स्कूल है. ऐसे में हमारे स्कूलों की बिल्डिंग और रिजल्ट दोनों अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः 25 से कम संख्या वाले स्कूल बंद होकर रहेंगे, शिक्षा मंत्रालय अपने फैसले पर कायम

134ए के तहत जरूर होगा दाखिला- शिक्षा मंत्री

हरियाणा में एडमिशन को लेकर इस बार निजी स्कूलों ने चेतावनी दी है कि वो बच्चों को 134ए के तहत दाखिला नहीं देंगे. इस पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि निजी स्कूलों का जो भी बकाया है वो हम देंगे. इससे पहले भी उन्हें भुगतान किया गया है. दाखिला उन्हें देना पड़ेगा ये कोर्ट के आदेश है. जिन स्कूलों ने ऐसा नहीं किया वो कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे जो सही नहीं है.

क्या है एजुसेट ?

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए 2005 में सभी प्राथमिक, मिडिल, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डीटीएच टीवी लगवाए थे, जिन पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक प्रसारण किया जाता था. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की भी सेवाएं ली जाती थी. लेकिन आज स्कूलों में लगे डीटीएच लंबे अर्से से काम नहीं कर रहे हैं. यूपीएस की बैटरी खत्म होने व ज्यादा पावर कट के कारण कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर और टेली कांफ्रेसिंग सिस्टम डिब्बाबंद साबित हो रहा है.

अंबालाः हरियाणा शिक्षा विभाग अब प्रदेश के स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की सुधार में जुटा हुआ है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया है हरियाणा में शिक्षा के सुधार के लिए 12वीं कक्षा के बच्चों लिए स्मार्ट क्लासेस लगवाने का प्लान बनाया है. उन्होंने बताया है कि 12वीं में सफल होने के बाद छोटी क्लासेस में भी स्मार्ट क्लासेस चलाई जाएगी.

12वीं में शुरू होगी स्मार्ट क्लासेस- शिक्षा मंत्री

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि इससे पहले भी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर एजुसेट लागू किया था. सरकार ने कोशिश की हर क्लास के बच्चे तक सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी एजुसेट पूरी तरह फेल रहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे में हमने प्लान बनाया है कि स्मार्ट क्लासेस पहले केवल 12वीं कक्षाओं में ही लगाई जाए. उसके बाद धीरे-धीरे निचली क्लासे में चालू करें ताकि ये योजना सफल हो सके.

हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार!

हरियाणा के स्कूल दिल्ली से बेहतर- शिक्षा मंत्री

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकारी स्कूलों को लेकर किए गए दावों पर कंवरपाल गुर्जर ने तंज कसा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के स्कूल बेहतर है. दिल्ली सरकार ने सिर्फ शोर मचा रखा है उनके पास मात्र 119 स्कूल है वहीं हरियाणा के पास साढ़े 14 हजार स्कूल है. ऐसे में हमारे स्कूलों की बिल्डिंग और रिजल्ट दोनों अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः 25 से कम संख्या वाले स्कूल बंद होकर रहेंगे, शिक्षा मंत्रालय अपने फैसले पर कायम

134ए के तहत जरूर होगा दाखिला- शिक्षा मंत्री

हरियाणा में एडमिशन को लेकर इस बार निजी स्कूलों ने चेतावनी दी है कि वो बच्चों को 134ए के तहत दाखिला नहीं देंगे. इस पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि निजी स्कूलों का जो भी बकाया है वो हम देंगे. इससे पहले भी उन्हें भुगतान किया गया है. दाखिला उन्हें देना पड़ेगा ये कोर्ट के आदेश है. जिन स्कूलों ने ऐसा नहीं किया वो कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे जो सही नहीं है.

क्या है एजुसेट ?

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए 2005 में सभी प्राथमिक, मिडिल, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डीटीएच टीवी लगवाए थे, जिन पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक प्रसारण किया जाता था. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की भी सेवाएं ली जाती थी. लेकिन आज स्कूलों में लगे डीटीएच लंबे अर्से से काम नहीं कर रहे हैं. यूपीएस की बैटरी खत्म होने व ज्यादा पावर कट के कारण कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर और टेली कांफ्रेसिंग सिस्टम डिब्बाबंद साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.