अंबाला: अंबाला में नालों की सफाई और ग्वाल मंडी के लोगों द्वारा गोबर सड़क पर फेंका जाना, यहां से गुजरने वाले नागरिकों के लिए नरक बनता जा रहा है. एक तरफ जहां स्थानीय लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है तो वहीं वहीं बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है.
ग्वाल मंडी में लगा गंदगी का अंबार
हालांकि नगर परिषद के अधिकारियों से लेकर गृह मंत्री अनिल विज इस इलाके में ऊंची दीवार बनाकर भी इससे निजात दिलवाने में कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ग्वाल मंडी के लोग हैं कि मानते ही नही.
ग्वाल मंडी साफ करने की कोशिश फेल !
ग्वाल मंडी में फैली गंदगी के बीच गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर बीजेपी नेता सोम चोपड़ा और नगर निगम अधिकारी रामबाग रोड स्थित गंदगी वाले इलाके का सर्वेक्षण करने पहुंचे. बीजेपी नेता सोमनाथ ने बताया कि पॉलीथिन और गंदगी डालने की वजह से नाले के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जिसे साफ करने की कोशिश लगातार हो रही है.
ये भी पढ़िए: जींद में आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश, बदमाशों ने गाड़ी पर की फायरिंग
वहीं नगर परिषद एरिया में फैली गंदगी और नालों की सफाई के बारे में कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के पास 460 के करीब सफाई कर्मी है, जो पूरे नगर की सफाई में लगे हैं.
डेयरियां जल्द की जाएंगी शिफ्ट- अनिल विज
वहीं गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि डेयरियां शिफ्ट करने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है. जहां इन्हें शिफ्ट जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल गोबर वाली जगह पर ऊंची दीवार बना कर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी.