अंबाला: व्यक्ति की मौत के बाद डेथ सर्टिफिकेट लेने में परिजनों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान को हल करने के लिए अंबाला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. प्रशासन ने अंबाला के श्मशानों में मृतक का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने का फैसला किया है.
इसके लिए बकायदा नगर परिषद की तरफ से श्मशानों में टैब भी दिए जाएंगे और संस्कार के समय ही मृतक की जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी. ये जानकारी सीधे नगर पालिका या नगर निगम तक पहुंच जाएगी. इससे लोगों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए बार-बार अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
डिजिटल होते जा रहे भारत में अब श्मशानों को भी डिजिटल करने की शुरुआत हरियाणा के अंबाला छावनी से की जा रही है. दरअसल अभी तक मृतक का ब्योरा श्मशानों में पर्चियों में ही दर्ज किया जाता है. जिसके बाद मृतक के घर वालों को मृतक का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नगर निगम और नगर परिषदों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में अब अंबाला छावनी नगर परिषद ने इसी परेशानी का संज्ञान लेते श्मशानों को डिजिटल करने का फैसला लिया है. जिसकी शुरुआत अंबाला छावनी से की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका