अंबाला: एक तरफ जहां कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी कई संस्थाएं हैं, जो गरीबों के लिए काम कर रही हैं. एक ऐसी ही संस्था है 'हमारी आस्था' फाउंडेशन, जिसकी ओर से शहर के सिविल अस्पताल में रसोई सेवा शुरू की गई है. यहां सिर्फ 5 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन खिलाया जा रहा है.
इस रसोई की शुरुआत करने अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल पहुंचे. जहां उन्होंने खुद लोगों को थाली में खाना डालकर खिलाया. फाउंडेशन की इस पहल की तारीफ करते हुए असीम गोयल ने कहा कि इस रसाई में आम जनता सिर्फ 5 रुपये में अपनी भूख मिटा सकेगी. महामारी के इस दौर में समाजसेवी संस्थाओं के आगे आने से सरकार को काफी फायदा मिल रहा है.
ये रसोई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी. यानी की इन तीन घंटों में कोई भी शख्स इस रसोई में जाकर सिर्फ 5 रुपये में भरपेट खाना खा सकता है. 5 रुपये में रोटी, दाल, सब्जी और चावल सबकुछ भरपेट दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी अन्नपूर्णा रसोई, 1 रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन
वहीं रसोई सेवा शुरू करने वाली फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि टीम काफी समय से अंबाला में समाजसेवा के काम कर रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस रसाई सेवा को शुरू किया है ताकि मरीजों के परिजन और आम जनता सिर्फ 5 रुपये में अपनी भूख मिटा सकें. इस रसोई को पहले चरण में 1 साल तक चलाने का लक्ष्य रखा गया है.