अंबाला: सर्वधर्म पूजा के बाद आज पांच राफेल लड़ाकू विमानों की भारतीय वायुसेना में एंट्री हो गई है.अंबाला स्थित 17 गोल्डन ऐरोज़ स्क्वॉड्रन में एंट्री इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले की मौजूदगी में राफेल वायुसेना में शामिल हुआ.
राफेल डील भारत के लिए गेम चेंजर- राजनाथ सिंह
राफेल विमानों का भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दुश्मनों के लिए कड़ा संदेश देते हुए कहा कि राफेल डील भारत की नेशनल सिक्योरटी में एक गेम चेंजर है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय वायुसेना के साथियों को बधाई देता हूं कि अब राफेल के आने से हम और भी सशक्त हो गए है और ज्यादा ताकतवर हो गए हैं.
हमारे हक पर नज़र रखने वालों को कड़ा संदेश देगा राफेल- राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही के दिनों देश की सीमाओं पर जो माहौल बनाया गया है. उनके लिहाज से ये इंडक्शन बहुत ही अहम है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम ये अच्छी तरह समझते हैं कि बदलते समय के साथ हमें खुद भी तैयार रहना होगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान बिना नाम लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन को ये संदेश दिया कि भारत शांति बनाए रखना चाहता है. लेकिन कोई देश अगर भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो वो भी चुप नहीं बैठेगा. राफेल फाइटर जेट के आने से भारतीय वायुसेना और आधुनिक और आक्रमक हो गई है.
ये भी पड़े:अंबाला: सर्वधर्म पूजा के बाद भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ राफेल