अंबालाः छावनी के राय मार्केट स्थित पुरानी तहसील कार्यालय के पास अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दस मिनट में अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. ये अजगर कैसे यहां तक पहुंचा, इसको लेकर भी लोग दहशत में हैं. लोगों में डर है कि हो सकता है कि यहां पर इसी तरह और अजगर न हो, जिससे खतरा बना रहे.
देखते ही देखते जमा हुई भीड़
सुबह के समय पुरानी तहसील अंबाला छावनी में खड़े पीपल के पेड़ पर एक व्यक्ति की नजर गई, तो उसे वहां एक अजगर नजर आया. उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. करीब आठ फुट लंबा अजगर पहले तो पेड़ के एक हिस्से पर जमा रहा. कुछ देर के बाद अजगर रेंगता हुआ पेड़ पर और ऊंचा पहुंच गया.
टीम ने संभाला मोर्चा
वन्य प्राणी विभाग को इसकी सूचना दी गई. टीम के साथ आए दो लोग सीढ़ी के सहारे पेड़ पर चढ़े. जिन्होंने पहले जाकर अजगर का मुंह पकड़ा, जिसके बाद अजगर को पकड़ लिया. टीम को एक बैग पकड़ाया गया, जिसमें अजगर को बंद कर टीम अपने साथ ले गई. टीम ने अजगर को घग्गर नदी में रिहायशी इलाके से काफी दूर जंगली इलाके में छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि मानसून सीजन के दौरान आई बाढ़ में पहाड़ों से सांप और अजगर काफी संख्या में आए हैं. हो सकता है ये भी सेना क्षेत्र में निकल आया हो और रात के समय इस इलाके में आ गया हो.
ये भी पढ़ेंः इस रास्ते पर गुजरने से पहले सावधान! शाम होते ही यहां सजती है शराबियों की महफिल