अंबाला: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ के मुद्दे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धरने की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान सत्यपाल वर्मा ने की.
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शन किया जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इस प्रदर्शन में यूनियन के राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्दी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो यूनियन एक बड़ा आंदोलन करेगी.
बता दें कि पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन अपनी मांगों को लेकर लगातार अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी तक इनकी सरकार ने मांगे नहीं मानी है. इनकी मुख्य मांगों में कच्चे कर्मचारियों को रोल पर लिया जाए और ईपीएफ व ईएसआई काट कर बैंक के माध्यम से उन्हें वेतन दिया जाए. इसके अलावा विभागों का निजीकरण न किया जाए.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मिली मंजूरी
जनस्वास्थ्य विभाग में आईटीआई और मैट्रिक पास भर्ती कर्मचारियों पम्प चालकों को 25,500 का वेतन दिया जाए व वर्दी भत्ता सहित डीए दिया जाए है. राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्दी न मानी तो 17 नवंबर को पंचकूला में यूनियन नेताओं की एक मीटिंग सरकार के खिलाफ एक आंदोलन का आह्वान किया जाएगा.