अंबाला: सिख फ़ॉर जस्टिस के सरगना और खालिस्तानी समर्थक गुरपंतवत सिंह पन्नू ने 3 जून को पंजाब की ओर सभी रेलगाड़िया ना चलाने की कॉल की है. जिसको लेकर अंबाला पुलिस पूरे अलर्ट पर है. इसके साथ कुरुक्षेत्र जीआरपी थानाध्यक्ष को भी फोन पर धमकी दी गई है. जिसमें कहा है कि 3 जून को कोई भी रेलगाड़ी पंजाब ना जाए. जिसे लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक स्पेशल चेकिंग अभियान (police conducted checking operation at ambala) चलाया.
इस अभियान मे सुरक्षा बल ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. एसएचओ थाना जीआरपी ने कहा कि ये चेकिंग सिख फॉर जस्टिस द्वारा धमकी के बाद की जा रही है. सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपंतवत सिंह पन्नु द्वारा हरियाणा सरकार को ट्विटर द्वारा 3 जून को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी थी. जिसके बाद गुरुवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने गहन छानबीन की. ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले भी पन्नू ने हरियाणा सरकार को अंबाला में 3 जून को ट्रेन बंद करने की चेतावनी दी.
अपनी चेतावनी में उसने 3 तारीख को सरकार को ट्रेन ना चलाने की हिदायत दी. जिसको लेकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने आज डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन की गहनता से छानबीन की. इस बारे में अंबाला छावनी जीआरपी थाने के अध्यक्ष ने बताया कि ट्विटर के द्वारा पन्नु ने 3 जून को सरकार को ट्रेने बंद करने की धमकी दी है. जिसको लेकर जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह से स्टेशन पर मुस्तैद है. डॉग स्क्वायड के साथ सारे स्टेशन और रेलगाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP