अंबाला: देशभर से जहां ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं इसी बीच अंबाला वासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट अब शुरू हो चुका है.
नागरिक अस्पताल स्तिथ ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट अब शुरू हो चुका है. ये प्लांट प्रति मिनट 200 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करेगा. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला शहर और अंबाला छावनी में 1-1 हजार किलो के अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट शुरू किए जा रहे हैं. जिससे कैंट अस्पताल में भी ऑक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाई जा सकेगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे कैंट में लगभग 80 और अंबाला शहर में 120 कोविड-19 मरीज एडमिट हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 300 कोविड बेड्स और बढ़ाने का निर्णय लिया है. अंबाला शहर, कैंट के अस्पतालों के अलावा, नारायणगढ़ के सामान्य अस्पताल, सीएचसी मुलाना, सहजादपुर, बराड़ा और चौड़मस्तपुर में बेड बढ़ाए जाने हैं.
स्वास्थ्य विभाग करेगा प्राइवेट अस्पतालों का ऑडिट
वहीं ऑक्सीजन की किल्लत के बीच स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन का ऑडिट कराने का भी फैसला लिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि कई प्राइवेट अस्पतालों से मरीजों की तुलना में ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड आ रही है, जबकि सरकारी अस्पतालों में उसी संख्या में मरीजों पर कम ऑक्सीजन लग रही है. ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.