अंबाला: कोरोना काल के बीच अंबालावासियों के लिए बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. फरीदाबाद की निजी कंपनी ने अंबाला स्वास्थ्य विभाग को TRUENAT मशीन डोनेट की है. जिसकी कीमत 12 लाख के करीब है. इस मशीन के आने से अंबाला में कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
हरियाणा सरकार की ओर से अंबाला जिले में कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 3 मशीनें पहले ही लगाई गई थीं. जिसके बाद जिले में एक ही दिन के अंदर लगभग 400 से 500 कोरोना संक्रमितों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे थे. अब TRUENAT मशीन के बाद अंबाला में कोरोना टेस्टिंग रेट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में हमारे पास पहले ही तीन कोरोना सैंपल जांचने की मशीनें लगी थी. जिसके जरिए हर रोज स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में सैंपल की जांच भी कर रहा था, लेकिन लेकिन बीते एक हफ्ते से जिले के अंदर कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे. ऐसे में नई मशीन के आ जाने से स्वास्थ्य विभाग के काम में एक बार फिर तेजी आएगी.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: चंडीगढ़ में शुक्रवार से लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि TRUENAT मशीन से 1 घंटे में 2 कोरोना सैंपल की जांच की जा सकती है और हमारे जिले में दो TRUENAT मशीनें आने से अब क्रिटिकल हालत के मरीज या फिर गर्भवती महिला की कोरोना जांच 1 घंटे के अंदर हो पाएगी. ये मशीन ना सिर्फ आमजन के लिए बल्कि खुद स्वास्थ्य विभाग के लिए भी काफी लाभकारी साबित होगी.