अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में कुल 1.83 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. वहीं लोकतंत्र के महापर्व पर बड़ी संख्या में युवा वोटर्स वोट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बुजुर्ग मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. वहीं अंबाला छावनी में सुबह मतदान केंद्र लगभग खाली नजर आये, लेकिन कुछ देर बाद बुजुर्गों में मतदान के प्रति रुझान अधिक देखने को मिला. इसके अलावा पुरुषों की अपेक्षा में महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक रुझान देखा गया.
अंबाला छावनी के बूथ नंबर 93-94 सबसे पहले एक 82 वर्षीय कृष्णा देवी के द्वारा सर्वप्रथम वोट डाला गया. हालांकि चलने से लाचार कृष्णा देवी के चेहरे पर मतदान करने के बाद एक उत्साह और एक संतुष्टि देखी गई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया की आपको वोट डाल कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बस एक ही जवाब दिया की की बहुत अच्छा लगा है.
शहर के कई बूथों पर जहां बुजुर्ग मतदाता मतदान के लिए पहुंचे वहां मतदान के लिए कतार में खडे़ लोगों ने खुद उनके लिए रास्ता बनाकर उनके पहले मतदान के लिए मार्ग प्रशस्त किया. कई जगह पर लोगों ने मतदान के दौरान कागजी प्रक्रिया में उनका सहयोग किया. कुछ जगह लोग बुजुर्ग मतदाताओं के पहुंचते ही उन्हें सबसे पहले पेयजल उपलब्ध कराया.
करनाल में सबसे अधिक 100 साल से ज्यादा उम्र वाले 553 मतदाता
देश आजाद होने के बाद इन लोगों ने अपनी पसंद की सरकार चुनने के यज्ञ में आहुति डाली. 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का जन्म हुआ. इससे पहले हरियाणा संयुक्त पंजाब का हिस्सा हुआ करता था. तब से लेकर आज तक हरियाणा में 10 मुख्यमंत्री हुए. राज्य में करीब छह हजार लोग (मतदाता) ऐसे हैं, जिन्होंने सभी 10 मुख्यमंत्रियों की राजनीति के अलग-अलग रंग देखे हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट