अंबाला: अब लोगों को कोरोना की रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि शनिवार से अंबाला में व्यक्ति टेस्ट करवाने के 24 से 36 घंटे में रिपोर्ट को वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेगा. अंबाला में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है.
बता दें कि कोरोना टेस्ट की ये रिपोर्ट अधिकारी के सिग्नेचर से अटेस्ट होगी और इस कोविड रिपोर्ट को मेडिकल रूप में भी स्कूल, कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी विभागों में छुट्टी के लिए प्रयोग किया जा सकेगा. इसके लिए व्यक्ति को covid19reportsambala पर जाकर अपनी आईसीएमआर आईडी डालनी होगा, जो उसे सैंपल के समय दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- बढ़ती गर्मी को देखते हुए सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान बना रहे पक्का मकान
रिपोर्ट साइट पर टेस्ट करवाने के 24 से 36 घंटे में अपलोड कर दी जाएगी. अंबाला में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आज से ही शुरू किया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप सिंह ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज से ही अंबाला में आम जनता को कोरोना रिपोर्ट मोबाइल पर मिलनी शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि अंबाला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया है. इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई है. जिला मॉलिक्यूलर लैब अंबाला में हर रोज कोरोना के औसतन 2000 सैंपलों की जांच की जाती है. अब व्यक्ति अपनी कोरोना रिपोर्ट वेबसाइट पर जाकर ले सकेगा. ये रिपोर्ट प्रॉपर फॉरमेट में जेनरेट होगी और सभी संस्थानों और जरूरत की जगह पर वैध होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान चुनावी राज्यों में जाकर बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार