अंबाला: सीआईए वन थाने के अंदर नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक छोटा रिंकू ने पुलिस हिरासत में अपनी पैंट का फंदा बनाया और हवालात में आत्महत्या की. आरोपी रिंकू पर 28 मामले दर्ज थे, जिसमें लूट, चोरी और नशा तस्करी के मामले शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिंकू ने पुलिस हिरासत में पहले भी 2 बार आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसको लेकर भी रिंकू पर अंबाला में 2 मामले दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक रिंकू का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
डीएसपी हेड क्वार्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि रिंकू अंबाला में नशा तस्करी करने के साथ-साथ नए लोगों को नशे का आदि बना रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे 20 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था, लेकिन उसने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:-फोगाट खाप ने किया साफ, हमारा सोनाली फोगाट को समर्थन नहीं