अंबाला: गोवर्धन नगर में 22 साल के अरुण की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं हमलावरों ने अरुण के 52 वर्षीय पिता नरेश कुमार को भी चाकू घोंप दिया. दोनों को गंभीर हाल में शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर अरुण को मृत घोषित कर दिया गया.
इस वारदात में अरूण के पिता नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक अरुण के भाई दिप्पी की शिकायत पर वार्ड-14 से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की पार्षद रूबी सोदा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
10 से ज्यादा लोगों को खिलाफ मामला दर्ज
अंबाला पुलिस ने रूबी सोदा के पति लक्की उर्फ संदीप देवर ऋषि और जेठ सहित कुल 10 नामजद और अन्य लोगों पर साजिश के तहत हत्या, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी और आरोपी पक्ष ने भी मृतक सहित उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा तलवारों से जानलेवा हमले के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत: हथियार के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हमीर सिंह, एसएचओ बलदेव नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि धारधार लगे हथियार से लगी चोट के कारण अरुण की मौत हो गई है और उसके पिता नरेश को चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अरुण की गर्दन और छाती और नरेश की छाती में तेजधार हथियार से वार किया गया है. अरुण को मृत अवस्था में लाया गया था.