अंबाला: नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वन पर अंबाला इकाई द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन की शुरुआत नगर निगम कार्यालय से की गई.
'सरकार अपनी बातों से मुकरी'
जुलूस की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेंद्र कुमार और सेवाराम, संचालन वीरपाल कांगड़ा ने किया. जिला प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार और विभाग की मंत्री कविता जैन और उच्च अधिकारियों के साथ पांच बार समझौता किया जा चुका है, लेकिन एक बार भी अपनी की गई बात पर सरकार खरी नहीं उतरी.
ये है इनकी मांग
कर्मचारियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए, जो कच्चे कर्मचारी है उन्हें पक्का किया जाए और समान काम के लिए समान वेतन के नियम को लागू किया जाए.
पिछले साल भी किया था हड़ताल
आपको बता दें कि पिछले साल 16 दिन चली हड़ताल के बाद इन कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए विभाग की मंत्री कविता जैन ने सभी मांगों पर समझौता किया था. लेकिन इन समौझौतों का कोई मतलब नहीं निकला, क्योंकि आज तक सरकार द्वारा इस पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
दी चेतावनी
कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.