ETV Bharat / state

CORONA से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को विधायक असीम गोयल ने सौंपी 50 पीपीई किट - aseem goyal ngo mera asaman

अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने सीएमओ को 50 पीपीई किट दी है. ये किट डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर दी गई है. सीएमओ ने बताया कि विधायक द्वारा दिए गए ये किट खास हैं और इन्हें कई बार प्रयोग में लाया जा सकता है.

MLA Aseem Goyal handed over 50 PPE kit to doctors in ambala
MLA Aseem Goyal handed over 50 PPE kit to doctors in ambala
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:18 PM IST

अंबाला: देश में कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर्स एक योद्धा बनकर लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर्स दिन-रात जुटे हुए हैं. अंबाला में भी डॉक्टरों की विभिन्न टीमें लगातार कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्धों के इलाज करने में जुटी हैं.

इस बीच डॉक्टरों के पास सेफ्टी के उपकरण या पीपीई किट की कमी ना आए इसको लेकर विधायक असीम गोयल ने जिम्मा उठाया है. दरअसल, विधायक असीम गोयल ने अपनी एनजीओ 'मेरा आसमान' के तहत अंबाला के सीएमओ को लगभग 50 पीपीई किट सौंपी, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा का भी मुख्य रूप से ध्यान रखा जा सके.

ये भी जानें- फोन पर बोली महिला- बच्चे मर रहे भूखे, घर पर भरा मिला राशन

बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स लगातार 18-20 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में आज डॉक्टरों के पास उनकी सुरक्षा से संबंधी किसी भी उपकरण या किट की कमी ना रहे, इसके लिए अंबाला में विधायक असीम गोयल ने सरहानीय कदम उठाया है. विधायक असीम गोयल ने अंबाला में डॉक्टरों की 50 पीपीई किट सीएमओ अंबाला को सौंपी है.

विधायक असीम गोयल ने बताया कि उनकी एनजीओ 'मेरा आसमान' के अंतर्गत डॉक्टरों को ये किट दी गई हैं, ताकि कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टर खुद सुरक्षित रह सकें. विधायक ने अंबाला के सीएमओ को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अगर स्वास्थ्य विभाग को किसी चीज की जरूरत होगी तो वो इसके लिए तैयार खड़े हैं.

अंबाला के सीएमओ ने भी विधायक असीम गोयल का आभार जताया और कहा कि जो किट्स विधायक ने उन्हें दी हैं वो कम से कम 20 से 25 बार इस्तेमाल की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये 1000 किट्स के बराबर हैं और इन किट्स को डॉक्टरों ने जांच भी लिया है.

अंबाला: देश में कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर्स एक योद्धा बनकर लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर्स दिन-रात जुटे हुए हैं. अंबाला में भी डॉक्टरों की विभिन्न टीमें लगातार कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्धों के इलाज करने में जुटी हैं.

इस बीच डॉक्टरों के पास सेफ्टी के उपकरण या पीपीई किट की कमी ना आए इसको लेकर विधायक असीम गोयल ने जिम्मा उठाया है. दरअसल, विधायक असीम गोयल ने अपनी एनजीओ 'मेरा आसमान' के तहत अंबाला के सीएमओ को लगभग 50 पीपीई किट सौंपी, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा का भी मुख्य रूप से ध्यान रखा जा सके.

ये भी जानें- फोन पर बोली महिला- बच्चे मर रहे भूखे, घर पर भरा मिला राशन

बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स लगातार 18-20 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में आज डॉक्टरों के पास उनकी सुरक्षा से संबंधी किसी भी उपकरण या किट की कमी ना रहे, इसके लिए अंबाला में विधायक असीम गोयल ने सरहानीय कदम उठाया है. विधायक असीम गोयल ने अंबाला में डॉक्टरों की 50 पीपीई किट सीएमओ अंबाला को सौंपी है.

विधायक असीम गोयल ने बताया कि उनकी एनजीओ 'मेरा आसमान' के अंतर्गत डॉक्टरों को ये किट दी गई हैं, ताकि कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टर खुद सुरक्षित रह सकें. विधायक ने अंबाला के सीएमओ को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अगर स्वास्थ्य विभाग को किसी चीज की जरूरत होगी तो वो इसके लिए तैयार खड़े हैं.

अंबाला के सीएमओ ने भी विधायक असीम गोयल का आभार जताया और कहा कि जो किट्स विधायक ने उन्हें दी हैं वो कम से कम 20 से 25 बार इस्तेमाल की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये 1000 किट्स के बराबर हैं और इन किट्स को डॉक्टरों ने जांच भी लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.