अंबाला: देश में कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर्स एक योद्धा बनकर लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर्स दिन-रात जुटे हुए हैं. अंबाला में भी डॉक्टरों की विभिन्न टीमें लगातार कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्धों के इलाज करने में जुटी हैं.
इस बीच डॉक्टरों के पास सेफ्टी के उपकरण या पीपीई किट की कमी ना आए इसको लेकर विधायक असीम गोयल ने जिम्मा उठाया है. दरअसल, विधायक असीम गोयल ने अपनी एनजीओ 'मेरा आसमान' के तहत अंबाला के सीएमओ को लगभग 50 पीपीई किट सौंपी, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा का भी मुख्य रूप से ध्यान रखा जा सके.
ये भी जानें- फोन पर बोली महिला- बच्चे मर रहे भूखे, घर पर भरा मिला राशन
बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स लगातार 18-20 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में आज डॉक्टरों के पास उनकी सुरक्षा से संबंधी किसी भी उपकरण या किट की कमी ना रहे, इसके लिए अंबाला में विधायक असीम गोयल ने सरहानीय कदम उठाया है. विधायक असीम गोयल ने अंबाला में डॉक्टरों की 50 पीपीई किट सीएमओ अंबाला को सौंपी है.
विधायक असीम गोयल ने बताया कि उनकी एनजीओ 'मेरा आसमान' के अंतर्गत डॉक्टरों को ये किट दी गई हैं, ताकि कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टर खुद सुरक्षित रह सकें. विधायक ने अंबाला के सीएमओ को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अगर स्वास्थ्य विभाग को किसी चीज की जरूरत होगी तो वो इसके लिए तैयार खड़े हैं.
अंबाला के सीएमओ ने भी विधायक असीम गोयल का आभार जताया और कहा कि जो किट्स विधायक ने उन्हें दी हैं वो कम से कम 20 से 25 बार इस्तेमाल की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये 1000 किट्स के बराबर हैं और इन किट्स को डॉक्टरों ने जांच भी लिया है.