अंबाला: प्रदेश में एक तरफ जहा खुले आम गैंगवार की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, वहीं अब इन गैंग के गुर्गों द्वारा फिरौती मांगने के भी मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अंबाला के साहा से सामने आया है, जहां खुद को लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताकर एक बदमाश ने साहा के सुपर ज्वैलर्स के मालिक प्रवीण वर्मा को फोन पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर 4 दिन में परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है.
ये भी पढ़ें: 47 दिन के प्यार की सजा 64 दिन की जेल, रिहा होने पर रो पड़ी हरियाणवी गैंगस्टर की ये प्रेमिका
दरअसल सुपर ज्वैलर्स के मालिक प्रवीण वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे उनके पास एक फोन आया और उस शख्स ने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बोल रहा है और 2 कराेड़ रुपए का इंतजाम कर दो, यदि 2 खोखे नहीं दिए तो अपनी तैयारी कर लो, हम तुझे नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर और सोनाली फोगाट पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज, जाट आंदोलन में भी भड़काई थी हिंसा
सुपर ज्वैलर्स के मालिक प्रवीण ने बताया कि वो ये धमकी सुन कर डर गए और तुरंत फोन काट दिया. इसके बाद उस बदमाश ने 3 बार और फोन किया, मगर उन्हाेंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वो दुकान बंद करके घर चले गए. उन्हाेंने अपने मामा रविंद्र वर्मा और चाचा सुरेश वर्मा को पूरी बात बताई.
ये भी पढ़ें: पानीपत सीवरेज कंपनी के सुपरवाइजर हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 2 आरोपी गिरफ्तार
परिवार ने बातचीत करके यमुनानगर निवासी रिश्तेदार विजय वर्मा को सूचित किया इसके बाद विजय वर्मा ने उस नंबर पर फोन किया जहां से कॉल आई थी. आरोप है कि बदमाश ने फिर से 2 खोखे का इंतजाम करने को कहा और कहा कि यदि 4 दिन में इसका इंतजाम नहीं हुआ तो परिणाम देख लेना. इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी से की गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा का मोस्ट वांटेड 2 लाख का इनामी बदमाश मनोज मांगरिया गिरफ्तार
एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर वीरवार रात से ही पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और फोन करने वाले को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया जाएगा. आपको बता दें कि लाॅरेंस बिश्नोई इस समय राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है.