अंबाला: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इस बार SFJ ने वीडियो जारी करके हरियाणा को लेकर एक बड़ी धमकी दी है. सिख फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि 29 अप्रैल को हरियाणा के हर जिले के डीसी दफ्तर पर खालिस्तान का झंडा लगाया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हरियाणा सरकार के लिए धमकी भरा वीडियो भी जारी किया है.
इसमें कहा गया है कि खालिस्तान रेफरेंडम किया जाएगा. इसमें हरियाणा को खालिस्तान का हिस्सा दिखाया जाएगा. ये मुहिम 29 अप्रैल को चलाई जाएगी. सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने खालिस्तान घोषणा दिवस के 36वें वर्ष के मौके में गुरुग्राम से अंबाला तक डीसी कार्यालयों में खालिस्तान झंडे लगाने की धमकी दी है. एसएफजे ने एक नक्शा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि खालिस्तान जनमत संग्रह के जरिए इन क्षेत्रों को भारत से अलग किया जाना है. इसमें हरियाणा को भी शामिल किया गया है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू की इस धमकी पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में कार्यवाई को लेकर हरियाणा डीजीपी को आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके बारे में जानकारी देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने डीजीपी को कार्यवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व हरियाणा और पंजाब की शांति भंग करने के लिए यह सब कर रहे हैं. जो शरारती तत्व हरियाणा की ग्रोथ में रुकावट पैदा करना चाहते हैं उनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार बनाने के AAP सांसद के दावे पर अनिल विज का तंज, बोले- 'सपना देखना अच्छी बात, खूब सपने देखें'
वहीं हरियाणा में पूर्व विधायकों की पेंशन पर सियासत तेज होती जा रही है. पंजाब की तरह पर अब हरियाणा में भी एक एमएलए, एक पेंशन की मांग आम आदमी पार्टी द्वारा उठने लगी है, जिसको लेकर अब गृहमंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ड्रामेबाज पार्टी है, उन्होंने पंजाब में एक एमएलए, एक पेंशन किया है, लेकिन दिल्ली में क्यों नहीं किया. जिन्होंने राजनीति के माध्यम से अनगिनत पैसे कमा रखे हैं उनको तो एक भी पेंशन की जरूरत नहीं, उन्हें तो जो पुरानी मिली है वो भी वापस लेनी चाहिए.
वहीं राष्ट्रमंडल खेल संघ ने कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया है, जिसको हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि हरियाणा की शान कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रमंडल खेल संघ को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए.