अंबाला: रविवार सुबह हरियाणा कोहरे की चादर से ढका दिखाई दिया. अंबाला में तो विजिबिलिटी इतनी कम रही कि शहर ही दिखाई नहीं दे रहा था. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी रही. घने कोहरे की वजह से सड़क से लेकर रेल यातायात प्रभावित रहा. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. शीत लहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस नारनौल (महेंद्रगढ़) में दर्ज किया गया. वहीं अंबाला में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भिवानी में 3.4 डिग्री, गुरुग्राम में 3.1 डिग्री, पंचकूला में 2.7 डिग्री, सोनीपत में 3.8 डिग्री, पानीपत में 3.9 डिग्री और जींद में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी घने कोहरे की संभावना जताई है. रविवार को भी मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर पूरे हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया था.
एक तरफ कोहरे से आमजन परेशान हैं, तो दूसरी तरफ किसान इसे गेहूं की फसल के लिए अच्छा बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना ही गेहूं की फसल के लिए अच्छा रहेगा. किसानों ने कहा कि अगर ठंड ऐसी ही पड़ती रही, तो उम्मीद है कि इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होगी. जिससे किसानों को मुनाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान