ETV Bharat / state

हरियाणा और पंजाब के बीच फुटबॉल बना मजदूर! जंगल में भूख से बेहाल

यमुनानगर प्लाई वुड कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की आपबीती सुन किसी का भी दिल पसीज जाएगा. काम के लिए निकले इन मजदूरों को ना पंजाब ने अपने राज्य में घुसने दिया, ना ही हरियाणा में एंट्री मिली. पुलिस के डर से तीन दिन से भूखे प्यासे ये मजदूर खेतों में छिपे रहे.

migrant labor surviving the situation worse than refugee
बेसहारा मजदूर
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:57 PM IST

अंबाला: पंजाब से लगातार प्रवासी मजदूरों का हरियाणा की तरफ आना जारी है. जहां भी पुलिस को प्रवासी मजदूर दिखते हैं, उन्हें वापस भेजना शुरू कर दिया जाता है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. आज यमुनानगर पुलिस ने यमुनानगर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने उन्हें हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया.

पंजाब बॉर्डर पर छोड़ गई हरियाणा पुलिस- मजदूर

यमुनानगर पुलिस ने सड़क पर चल रहे यमुनानगर प्लाई वुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने ट्रकों में लादकर पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया. जब ये मजदूर पंजाब में घसने लगे तो इन्हें पंजाब पुलिस ने पंजाब में दाखिल नहीं होने दिया, मुड़ कर जब ये हरियाणा में घुसने लगे तो अंबाला पुलिस के जवानों ने इन्हें फटकारना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फटकार खाने के बाद ये मजदूर खेतों में जाकर छिप गए, लेकिन मीडिया के कैमरे दिखे तो हौसला बढ़ा और खेतों से निकल बाहर आए. ये इतने परेशान हैं कि अपनी दिक्कतें गिनवाते-गिनवाते इनके आंखों से आंसू निकल पड़े.

हरियाणा और पंजाब के बीच फुटबॉल बना मजदूर! जंगल में भूख से बेहाल

तीन दिन से नहीं मिला खाना- मजदूर

अंबाला में जब इन मजदूरों को खाने को मिला तो उन्होंने बताया कि वो 3 दिन बाद खा रहे हैं. पैदल चल चल कर पांच सूज गए हैं. जहां पर रहते थे वहां के खाने को लेकर काफी दिक्कतें आती थी. जिसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन पाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी बनाए लेकिन राशन उन्हें मुहैया नहीं हुआ.

मजदूरों के आने की खबर मिली तो कार्रवाई की गई- पुलिस

अंबाला पुलिस के मुताबिक उन्हें मजदूरों का राज्य सीमा क्रॉस कर लगातार आने की सूचना मिली तो पुलिस की संख्या हाईवे पर बढ़ा दी गई. अब दूसरे राज्य से आने वाले मजदूरों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में मृतक छात्र के इंस्ट्राग्राम चैट से हुआ बड़ा खुलासा

अंबाला: पंजाब से लगातार प्रवासी मजदूरों का हरियाणा की तरफ आना जारी है. जहां भी पुलिस को प्रवासी मजदूर दिखते हैं, उन्हें वापस भेजना शुरू कर दिया जाता है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. आज यमुनानगर पुलिस ने यमुनानगर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने उन्हें हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया.

पंजाब बॉर्डर पर छोड़ गई हरियाणा पुलिस- मजदूर

यमुनानगर पुलिस ने सड़क पर चल रहे यमुनानगर प्लाई वुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने ट्रकों में लादकर पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया. जब ये मजदूर पंजाब में घसने लगे तो इन्हें पंजाब पुलिस ने पंजाब में दाखिल नहीं होने दिया, मुड़ कर जब ये हरियाणा में घुसने लगे तो अंबाला पुलिस के जवानों ने इन्हें फटकारना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फटकार खाने के बाद ये मजदूर खेतों में जाकर छिप गए, लेकिन मीडिया के कैमरे दिखे तो हौसला बढ़ा और खेतों से निकल बाहर आए. ये इतने परेशान हैं कि अपनी दिक्कतें गिनवाते-गिनवाते इनके आंखों से आंसू निकल पड़े.

हरियाणा और पंजाब के बीच फुटबॉल बना मजदूर! जंगल में भूख से बेहाल

तीन दिन से नहीं मिला खाना- मजदूर

अंबाला में जब इन मजदूरों को खाने को मिला तो उन्होंने बताया कि वो 3 दिन बाद खा रहे हैं. पैदल चल चल कर पांच सूज गए हैं. जहां पर रहते थे वहां के खाने को लेकर काफी दिक्कतें आती थी. जिसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन पाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी बनाए लेकिन राशन उन्हें मुहैया नहीं हुआ.

मजदूरों के आने की खबर मिली तो कार्रवाई की गई- पुलिस

अंबाला पुलिस के मुताबिक उन्हें मजदूरों का राज्य सीमा क्रॉस कर लगातार आने की सूचना मिली तो पुलिस की संख्या हाईवे पर बढ़ा दी गई. अब दूसरे राज्य से आने वाले मजदूरों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में मृतक छात्र के इंस्ट्राग्राम चैट से हुआ बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.