ETV Bharat / state

युवक को खिलाया नशीला पदार्थ, लूटे 12 हजार रुपये और मोबाइल - हरियाणा

फैक्ट्री में काम करने वाला युवक घर जा रहा था तभी कुछ बदामाशों ने उसे नशीला पदार्थ खिला कर लूट कर ली. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

नशे की हालत में सड़क पर मिला युवक
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 6:42 AM IST

अंबाला: जीटी रोड़ पर पुलिस को बेहोशी की हालत में एक युवक मिला. गंभीर हालत में युवक को छावनी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.

थाना पड़ोओ के प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि यह युवक मोहरा के पास एक फैक्ट्री में काम करता था. बीती रात अपने गांव उत्तर प्रदेश जाने के लिए फैक्ट्री से रवाना हुआ था. युवक उत्तर प्रदेश के मकाउ का रहने वाला है और इसका नाम नारायण है.

मनीष कुमार, थाना प्रभारी

युवक ने बताया है कि रात को उसे रेलवे स्टेशन पर तीन लड़के मिले, जिन्होंने उसे कुछ खिलाया. जिसे खाते हीयुवक बेहोश हो गया. उसके बाद उसे नहीं पता कि वह जीटी रोड पर कैसे पहुंचा गया.युवक से बदमाश 12 हजार रुपये और मोबाइल छीन ले गए. युवक की शिकायत पर पुलिस ममाले की जांच में जुट गई है.

अंबाला: जीटी रोड़ पर पुलिस को बेहोशी की हालत में एक युवक मिला. गंभीर हालत में युवक को छावनी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.

थाना पड़ोओ के प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि यह युवक मोहरा के पास एक फैक्ट्री में काम करता था. बीती रात अपने गांव उत्तर प्रदेश जाने के लिए फैक्ट्री से रवाना हुआ था. युवक उत्तर प्रदेश के मकाउ का रहने वाला है और इसका नाम नारायण है.

मनीष कुमार, थाना प्रभारी

युवक ने बताया है कि रात को उसे रेलवे स्टेशन पर तीन लड़के मिले, जिन्होंने उसे कुछ खिलाया. जिसे खाते हीयुवक बेहोश हो गया. उसके बाद उसे नहीं पता कि वह जीटी रोड पर कैसे पहुंचा गया.युवक से बदमाश 12 हजार रुपये और मोबाइल छीन ले गए. युवक की शिकायत पर पुलिस ममाले की जांच में जुट गई है.

अंबाला के जीटी रोड पर पुलिस को बेहोशी की हालत में आज सुबह एक युवक मिला l गंभीर हालत में उसे छावनी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया l 

थाना पड़ोओ के प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि यह युवक मोहरा के पास एक फैक्ट्री में काम करता था l बीती रात वह अपने गांव उत्तर प्रदेश जाने के लिए फैक्ट्री से रवाना हुआ था l युवक उत्तर प्रदेश के मकाउ का रहने वाला है और इसका नाम नारायण है l
 

युवक ने बताया है कि रात को उसे रेलवे स्टेशन पर तीन लड़के मिले l जिन्होंने उसे कुछ खिलाया l जिसे खाते ही  वह बेहोश हो गया l उसके बाद उसे नहीं पता कि वह जीटी रोड पर कैसे पहुंचा l 

नारायण का यह भी कहना है कि उसके पास ₹12000 नकदी व कुछ सामान था l यह सामान उसका मोबाइल और नगदी भी अब गायब है l पुलिस मामले की जांच में जुटी है l

बाइट - मनीष कुमार, थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.