अंबाला: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना की चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुखद बात है कि इस हादसे में 6 अधिकारी शहीद हो गए. इनमें हरियाणा के दो जवान शहीद हो गए. इनमें अम्बाला के हमीदपुर गांव के पायलट सिद्धार्थ शामिल थे.
अम्बाला के हमीदपुर गांव के सिद्धार्थ तीन बहनों के इकलौते भाई थे. सिद्धार्थ वशिष्ठ का परिवार लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रहा है. गांव के पुश्तैनी मकान में केवल उनकी दादी रहती हैं जो शाम करीब 5 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. सिद्धार्थ की पत्नी भी एयरफोर्स में पायलट हैं. सिद्धार्थ के दादा भक्त राम भी आर्मी में सूबेदार मेजर के पद पर रह चुके हैं.