अंबाला: जिले के काकरु गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ये आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी की हत्या की गई है या फिर उसने दहेज की मांग से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में 18 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए हत्या! पत्नी संग दो दोस्तों पर आरोप
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी. बेटी की मौत की खबर पाकर वो भी मौके पर पहुंच गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है या फिर उसने तंग आकर आत्महत्या की होगी. परिजनों ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में सिरसा के युवक को किया गिरफ्तार
वहीं एसएचओ हमीर सिंह ने जानकारी दी कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बेड पर पड़ा था और मृतका के परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है.