अंबाला: जिले में एक शख्स के झुलसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के सब स्टेशन साहा में 66 केवी ब्रेकर की सफाई करने के लिए चढ़े माली विनोद कुमार उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए हैं.
मौके पर मौजूद जेई और अन्य कर्मचारी विनोद कुमार को एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना ले गए. जहां माली की हालत नाजुक बनी हुई है.डॉक्टर की मानें तो विनोद कुमार करंट लगने से करीब 65% झुलस चुके हैं. डाॅक्टर ने बताया कि 72 घंटे के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: सिरसा में अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने का लगेगा एक्सप्रेस का किराया
बता दें कि पुलिस को दिए बयान में माली ने जेई को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. माली विनोद ने बताया कि वह बुधवार सुबह 8 बजे ड्यूटी पर सब-स्टेशन साहा में आ गया था. 10:30 बजे जेई ने उसे सब-स्टेशन में 66 केवी ब्रेकर को साफ करने के लिए बोला. उसके मना करने पर भी उसे जबरदस्ती ब्रेकर पर चढ़ा दिया गया.
पूरे मामले पर एक्सईएन ट्रांसमिशन दीपक शर्मा ने बताया कि एसएसई अमन खुराना को जांच के आदेश दिए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: ये तकनीक अपनाई तो नहीं होगा एक्सीडेंट, धुंध में भी कार चलाना होगा आसान