ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाइटेक होने जा रही है - ambala cantonment railway station

उत्तर भारत का अति संवेदनशील माने जाने वाला रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होने जा रही है. रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. जाने क्या है रेलवे प्रशासन की सुरक्षा को लेकर खास तैयारी?

luggage scanner machine ambala cantonment railway station
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 4:56 PM IST

अम्बाला: उत्तर भारत का अति संवेदनशील माना जाने वाला रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होने जा रही है. रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है.

रेलवे स्टेशन पर लगेगा स्कैनर मशीन

रेलवे स्टेशन पर अब स्कैनर लगने जा रहा है. ये स्कैनर अपने पहले एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन में ही देखा होगा. इसके लिए बाकायदा स्कैनर मशीन भी यूटीएस काउंटर के बाहर रख दी गई है और जल्दी ही ये शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में हर आने -जाने वाले यात्रियों को अपने सामान की जांच यहाँ करवानी होगी.

अभी फिलहाल एक ही लगेगा मशीन

स्कैनर के लगने के बाद सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन अम्बाला रेलवे मंडल का पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां स्कैनर लगाया जाएगा. हालांकि एक ही मशीन होने के कारण यात्रियों के सामान का भार उस पर ज्यादा पड़ेगा.

लवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होगा, क्लिक कर देखें वीडियो

मेटल डिटेक्टर लगाने का भी है प्रावधान

आपको बता दें कि देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. यात्रियों का कहना है कि स्कैनर लगने से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ जाएगी. अब कोई भी यात्री कोई भी सवेंदनशील सामान नहीं ले जा सकेगा. स्कैनर मशीन के ठीक बगल में मेटल डिटेक्टर भी लगाने का प्रावधान है. इससे मशीन के साथ साथ व्यक्ति की भी तलाशी होती रहेगी.

सुरक्षा को लेकर सहरानीय कदम

फिलहाल अभी रेलवे स्टेशन पर एक ही मशीन लग रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर इस तरह की पहल बहुत ही सहरानीय है. इस के लगने के बाद कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार या समान नहीं ले जा पाएगा. इस मशीन की मांग पहले से ही की जा रही थी.

अम्बाला: उत्तर भारत का अति संवेदनशील माना जाने वाला रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होने जा रही है. रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है.

रेलवे स्टेशन पर लगेगा स्कैनर मशीन

रेलवे स्टेशन पर अब स्कैनर लगने जा रहा है. ये स्कैनर अपने पहले एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन में ही देखा होगा. इसके लिए बाकायदा स्कैनर मशीन भी यूटीएस काउंटर के बाहर रख दी गई है और जल्दी ही ये शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में हर आने -जाने वाले यात्रियों को अपने सामान की जांच यहाँ करवानी होगी.

अभी फिलहाल एक ही लगेगा मशीन

स्कैनर के लगने के बाद सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन अम्बाला रेलवे मंडल का पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां स्कैनर लगाया जाएगा. हालांकि एक ही मशीन होने के कारण यात्रियों के सामान का भार उस पर ज्यादा पड़ेगा.

लवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होगा, क्लिक कर देखें वीडियो

मेटल डिटेक्टर लगाने का भी है प्रावधान

आपको बता दें कि देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. यात्रियों का कहना है कि स्कैनर लगने से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ जाएगी. अब कोई भी यात्री कोई भी सवेंदनशील सामान नहीं ले जा सकेगा. स्कैनर मशीन के ठीक बगल में मेटल डिटेक्टर भी लगाने का प्रावधान है. इससे मशीन के साथ साथ व्यक्ति की भी तलाशी होती रहेगी.

सुरक्षा को लेकर सहरानीय कदम

फिलहाल अभी रेलवे स्टेशन पर एक ही मशीन लग रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर इस तरह की पहल बहुत ही सहरानीय है. इस के लगने के बाद कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार या समान नहीं ले जा पाएगा. इस मशीन की मांग पहले से ही की जा रही थी.

Intro:अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट व् मेट्रो स्टेशन की तर्ज़ पर स्कैनर लगने जा रहा है इसके लिए बाकायदा स्केनर मशीन भी यूटीएस काउंटर के बाहर रख दी गई है और जल्दी ही ये शुरू हो जाएगी जिससे हर आने -जाने वाले यात्रियों को अपने सामान की जांच यहाँ करवानी होगी अगर कोई सवेंदनशील सामान लेकर जा रहा है ये मशीन उसे तुरंत ही पकड़ लेगी ! स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि स्कैनर से सभी को फायदा होगा और यात्रियों की सुरक्षा भी रहेगी ! रेल अधिकारियों की अगर माने तो अम्बाला मंडल का पहला रेलवे स्टेशन है जहाँ ये स्केनर लगाया जा रहा है !Body:उत्तर भारत का अति संवेदनशील माने जाने वाला रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होगी। यात्रियों को कोई भी सामान ट्रेन में लाना व् ले जाना है तो पहले उसकी चेकिग करवानी होगी। इस सुविधा के लिए ठीक टिकट काउंटर के बाहर लगेज स्कैनर मशीन लगाने का काम चल रहा है। मशीन इंस्टॉल होने पर यात्रियों को स्टेशन पर लगेज ले जाने से पहले स्कैनर में इसका परीक्षण कराना होगा। हालांकि एक ही मशीन होने के कारण यात्रियों के सामान का भार अधिक रहेगा। आखिर देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं। यात्रियों का कहना है कि स्कैनर लगने से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ गई है अब कोई भी यात्री कोई भी सवेंदनशील सामान नहीं ला व् ले जा सकेगा !

बाईट--कैप्टन रवि रिटायर्ड--यात्री !
बाईट--जोगिंदर मालिक--यात्री !

वीओ--अम्बाला छावनी का रेलवे स्टेशन अब मॉर्डन स्टेशन बनने की और अग्रसर है स्टेशन पर लगातार सौंदर्यकरण का काम जारी है उसी कड़ी में ये स्कैनर भी स्टेशन पर लगाया गया है जो जल्दी चालू हो जायेगा ! स्कैनर मशीन के बाद ठीक बगल में मेटल डिटेक्टर भी लगाने का प्रावधान है। जो भी यात्री अपना बैग मशीन में रखेगा उसकी साथ ही चेकिग भी हो जाएगी । जल्द ही इस मशीन को चालू कर दिया जाएगा। स्टेशन पर यह मशीन लगाने की लंबे समय से मांग थी।स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। फिलहाल एक ही लगेज स्कैनर मशीन लग रही है ! स्टेशन मैनेजर ने बताया कि अम्बाला मंडल में पहला रेलवे स्टेशन है जहाँ पर ये मशीन लगाईं जा रही है उसके बाद और भी बड़े स्टेशन पर ये लगवाई जाएगी ! उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से ये मशीन यहाँ लगाईं गई है ! ये स्कैनर सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है !

बाईट--बीएस गिल--स्टेशन मैनेजर !Conclusion:
Last Updated : Aug 27, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.