अंबाला: तंदवाल गांव के मारकंडा मंदिर में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तंदवाल-हरियोली गांव की सीमा पर मारकंडा मंदिर बना है. यहां मंगलवार देर रात मंदिर के लोगों को बंधक बनाकर आरोपियों ने मंदिर परिसर में लूट-पाट की.
मंदिर के पुजारी मुनि जंयती दास ने बताया कि रोज की तरह वह अपने साथियों साथ सोए थे. लगभग रात डेढ़ बजे करीब 5 से 7 लोग मंदिर में आए और खुद को पुलिस वाले बता कर मंदिर की तलाशी लेने को कहा जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के एक कमरे में बंद कर मंदिर परिसर में लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया.
50 हजार कैश व अन्य सामान ले गए लूटेरे
लुटेरों ने मंदिर में रखी अलमारी, पेटी व गल्ले पर हाथ साफ करते हुए लगभग 50 हजार की नकदी, सोने की अंगुठी, चांदी का कड़ा को लूट लिया.
कैमरे की डीवीआर ले गए साथ
मंदिर के पुजारी ने आगे बता कि लूटेरों ने लूट-पाट के बाद मंदिर में लगए कैमरे की डीवीआर और मौजूद लोगों के मोबाइल को भी अपने साथ ले गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कैथल: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के PA के भाई को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली