ETV Bharat / state

अंबाला के मारकंडा मंदिर में लाखों की लूट, पुलिस बनकर दिया वारदात को अंजाम - मुलाना विधानसभा क्षेत्र

अंबाला के मारकंडा मंदिर में लुटेरों ने लाखों रुपये लूट को अंजाम दिया. तंदवाल गांव के मंदिर में लूटेरों ने खुद को पुलिस वाले बता कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

लूटेरों ने पुलिस वाले बनकर लूटे 50 हजार
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:48 PM IST

अंबाला: तंदवाल गांव के मारकंडा मंदिर में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तंदवाल-हरियोली गांव की सीमा पर मारकंडा मंदिर बना है. यहां मंगलवार देर रात मंदिर के लोगों को बंधक बनाकर आरोपियों ने मंदिर परिसर में लूट-पाट की.


मंदिर के पुजारी मुनि जंयती दास ने बताया कि रोज की तरह वह अपने साथियों साथ सोए थे. लगभग रात डेढ़ बजे करीब 5 से 7 लोग मंदिर में आए और खुद को पुलिस वाले बता कर मंदिर की तलाशी लेने को कहा जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के एक कमरे में बंद कर मंदिर परिसर में लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया.

लूटेरों ने पुलिस वाले बनकर लूटे 50 हजार

50 हजार कैश व अन्य सामान ले गए लूटेरे
लुटेरों ने मंदिर में रखी अलमारी, पेटी व गल्ले पर हाथ साफ करते हुए लगभग 50 हजार की नकदी, सोने की अंगुठी, चांदी का कड़ा को लूट लिया.

कैमरे की डीवीआर ले गए साथ
मंदिर के पुजारी ने आगे बता कि लूटेरों ने लूट-पाट के बाद मंदिर में लगए कैमरे की डीवीआर और मौजूद लोगों के मोबाइल को भी अपने साथ ले गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कैथल: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के PA के भाई को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

अंबाला: तंदवाल गांव के मारकंडा मंदिर में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तंदवाल-हरियोली गांव की सीमा पर मारकंडा मंदिर बना है. यहां मंगलवार देर रात मंदिर के लोगों को बंधक बनाकर आरोपियों ने मंदिर परिसर में लूट-पाट की.


मंदिर के पुजारी मुनि जंयती दास ने बताया कि रोज की तरह वह अपने साथियों साथ सोए थे. लगभग रात डेढ़ बजे करीब 5 से 7 लोग मंदिर में आए और खुद को पुलिस वाले बता कर मंदिर की तलाशी लेने को कहा जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के एक कमरे में बंद कर मंदिर परिसर में लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया.

लूटेरों ने पुलिस वाले बनकर लूटे 50 हजार

50 हजार कैश व अन्य सामान ले गए लूटेरे
लुटेरों ने मंदिर में रखी अलमारी, पेटी व गल्ले पर हाथ साफ करते हुए लगभग 50 हजार की नकदी, सोने की अंगुठी, चांदी का कड़ा को लूट लिया.

कैमरे की डीवीआर ले गए साथ
मंदिर के पुजारी ने आगे बता कि लूटेरों ने लूट-पाट के बाद मंदिर में लगए कैमरे की डीवीआर और मौजूद लोगों के मोबाइल को भी अपने साथ ले गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कैथल: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के PA के भाई को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

Intro:तंदवाल मारकंडा मंदिर में खुद को पुलिस वाला बता घुसे लुटेरे
मंदिर पुजारी व अन्य लोगों को बंधक बनाकर लुट की वारदात को दिया अंजामBody: मुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव तंदवाल-हरियोली की सीमा पर बने मारकंडा मंदिर में बीती रात को मंदिर के लोगों को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है।

मंदिर के पुजारी मुनि जंयती दास ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह अपने साथियों साथ सोए हुए थे। रात्रि लगभग डेढ़ बजे करीब लगभग 10-12 नकाबपोश दीवार फांदकर मंदिर में घुसे जिनके हाथों में लाठी व बिंडे थे। उन्होनें आते ही बाहर प्रांगण में सो रहे व्यक्ति को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद लुटेरों ने मंदिर में रहने वाले लोगों को एक कमरे में बंंद कर दिया और लुट की वारदात को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं लुटेरे अपने साथ कैमरे की डीवीआर व मंदिर के सभी लोगों के मोबाईल भी अपने साथ ले गए।


जानकारी के मुताबिक खुद को पुलिस वाला बता दिया घटना को अंजाम:-

नकाबपोश लुटेरों ने खुद को पुलिस वाला बता मंदिर के लोगों से मंदिर की तलाशी देने को कहा जिस पर उन्होंने उसका कारण पूछा तो वह बोले कि उनको मंदिर में नशीला पदार्थ रखने की सूचना मिली है। जिस पर उन्होंने मंदिर के सभी कमरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। लुटेरों ने मंदिर में रखी अलमारी, पेटी व गल्ले पर अपना हाथ साफ किया। लूटेरों ने मंदिर से लगभग 50 हजार की नगदी, सोने की अंगुुठी, चांदी का कड़ा, बैंक की चैक बुक आदि को लुट लिया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बता दें कि 10 दिन पहले ही यहां पर दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ था।
बाइट ;-पुजारी मुनि जंयती दास।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.