ETV Bharat / state

बस कंडक्टर ने महिला को जूते से पीटा, कहा- मेरा बदला पूरा हुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक कंडक्टर महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. कंडक्टर 10 मिनट तक महिला को पिटता रहा और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे.

author img

By

Published : May 13, 2019, 3:49 PM IST

कंडक्टर का 'बदलापुर', महिला के बाल पकड़ पीटा

अंबाला: कोऑपरेटिव सोसाइटी के बस कंडक्टर ने एक महिला की जूते से पिटाई की है. कंडक्टर ने सिर्फ पिटाई ही नहीं की बल्कि बस के हेल्पर से वीडियो भी बनवाई और उसे वायरल तक कर दिया.कंडक्टर का आरोप था कि महिला ने 8 महीने पहले उस पर झूठे आरोप लगाकर उसकी पिटाई की थी और अब कंडक्टर ने महिला को पीटकर बदला लिया है.

मारपीट वाले दिन क्या हुआ ?
कैंट बस स्टैंड पर पीड़ित महिला यमुनानगर के थाना छप्पर जाने के लिए बलविंद्र एंड संस कोऑपरेटिव सोसाइटी की बस में बैठी थी. इसी बीच कंडक्टर नरेंद्र की बस भी वहां आकर रुकी. जैसे ही नरेंद्र ने पीड़िता को देखा उसे पुराना वाक्या याद आ गया. जिसके बाद कंडक्टर ने महिला को घसीटते हुए बस से उतारा और फिर जूते से पिटाई की.

कंडक्टर ने महिला पर लगाए आरोप
वीडियो में कंडक्टर महिला को अपशब्द बोल रहा है. नरेंद्र महिला से पूछ रहा है कि बताए उसने किसके साथ छेड़खानी की थी. उस पर झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई क्यों की थी ?

महिला की पिटाई करता कंडक्टर

10 मिनट तक पीटता रहा कंडक्टर, दर्शक बनी भीड़
कंडक्टर करीब 10 मिनट तक महिला को बेरहमी से पिटाई करता रहा और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं महिला के साथ मारपीट की घटना देख कर और भी लोग वीडियो बनाने लगे या तमााशबीन बने खड़े रहे. कंडक्टर महिला के सिर पर, मुंह पर जूतों से मारपीट करते हुए सरेआम नजर आ रहा है. मारपीट के बाद कुछ लोग बीच बचाव में आए. महिला ने लाल कुर्ती चौकी पुलिस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

अंबाला: कोऑपरेटिव सोसाइटी के बस कंडक्टर ने एक महिला की जूते से पिटाई की है. कंडक्टर ने सिर्फ पिटाई ही नहीं की बल्कि बस के हेल्पर से वीडियो भी बनवाई और उसे वायरल तक कर दिया.कंडक्टर का आरोप था कि महिला ने 8 महीने पहले उस पर झूठे आरोप लगाकर उसकी पिटाई की थी और अब कंडक्टर ने महिला को पीटकर बदला लिया है.

मारपीट वाले दिन क्या हुआ ?
कैंट बस स्टैंड पर पीड़ित महिला यमुनानगर के थाना छप्पर जाने के लिए बलविंद्र एंड संस कोऑपरेटिव सोसाइटी की बस में बैठी थी. इसी बीच कंडक्टर नरेंद्र की बस भी वहां आकर रुकी. जैसे ही नरेंद्र ने पीड़िता को देखा उसे पुराना वाक्या याद आ गया. जिसके बाद कंडक्टर ने महिला को घसीटते हुए बस से उतारा और फिर जूते से पिटाई की.

कंडक्टर ने महिला पर लगाए आरोप
वीडियो में कंडक्टर महिला को अपशब्द बोल रहा है. नरेंद्र महिला से पूछ रहा है कि बताए उसने किसके साथ छेड़खानी की थी. उस पर झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई क्यों की थी ?

महिला की पिटाई करता कंडक्टर

10 मिनट तक पीटता रहा कंडक्टर, दर्शक बनी भीड़
कंडक्टर करीब 10 मिनट तक महिला को बेरहमी से पिटाई करता रहा और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं महिला के साथ मारपीट की घटना देख कर और भी लोग वीडियो बनाने लगे या तमााशबीन बने खड़े रहे. कंडक्टर महिला के सिर पर, मुंह पर जूतों से मारपीट करते हुए सरेआम नजर आ रहा है. मारपीट के बाद कुछ लोग बीच बचाव में आए. महिला ने लाल कुर्ती चौकी पुलिस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कोआॅपरेटिव सोसाइटी के बस कंडक्टर ने शुक्रवार को सरेआम गुंडागर्दी दिखाई। कैंट बस स्टैंड पर एक अन्य बस में बैठी महिला को कंडक्टर ने बस से नीचे उतार लिया। उसकी जूते से 10 मिनट तक पिटाई की। हद तो तब हो गई जब कंडक्टर ने बस के हेल्पर से पिटाई करते हुए वीडियो भी बनवाई। पड़ाव पुलिस ने थाना छप्पर की महिला की शिकायत पर अम्बाला के मियां गांव के कंडक्टर नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

कैंट बस स्टैंड पर एक महिला यमुनानगर के थाना छप्पर जाने के लिए बलविंद्र एंड संस कोऑपरेटिव सोसाइटी की बस में बैठी थी। इसी बीच कंडक्टर नरेंद्र की बस भी वहां आकर रुकी। जब नरेंद्र ने उक्त महिला को देखा तो उसे थाना छप्पर में उसके साथ हुई मारपीट की पुरानी घटना याद आ गई। वह महिला को बस से घसीटते हुए नीचे ले आया। उसने जूता उतारा और मारपीट शुरू कर दी। उसने बस के हेल्पर को वीडियो बनाने के लिए कहा। नरेंद्र काफी देर तक पिटाई करता रहा। जब महिला की जूतों से पिटाई की वीडियो बन गई तो वह वहां से बस लेकर चलता बना। पड़ाव पुलिस महिला को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले गई जहां उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में महिला को कुछ चोटें लगी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.