अंबाला: हरियाणा में जैसे जैसे नगर निगम चुनाव की तिथि पास आ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. सभी पार्टियां इस चुनाव में जीत को लेकर पूरा जो लगा रहे हैं और प्रचार में जुटे हुए हैं. सभी दल अपनी चुनाव में जीत का दावा भी कर रही है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.
बता दें कि कुमारी सैलजा आज अंबाला से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी मीना अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थी. उनके साथ असंध से विधायक शमशेर सिंह जोगी भी मौजूद रहे. चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कुमारी सैलजा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद है इस बार अंबाला नगर निगम चुनाव में जनता हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताएगी.
कुमारी सैलजा ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव में तेजी से जुट जाने के भी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस बार जनता और कार्यकर्ताओं के कहने पर ही कांग्रेस इन निगम चुनावों में अपनी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है. इस से हमे बहुत फायदा मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अंबाला में बहुत विकास कार्य करवाए थे.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी, चुनावी खर्च पर आयोग की रहेगी पैनी नजर
इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि अंबाला की जनता हमारे मेयर ओर पार्षद उम्मीदवारों को जिताकर निगम में भेजेगी. असंध से विधायक शमशेर जोगी ने बताया कि शैलजा मेडम ने मेरी ड्यूटी अंबाला चुनाव में लगाई है ओर कांग्रेस को जितवाने के लिए मेहनत करूंगा.