अंबाला: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती साड़ी पहनकर जिम्नास्टिक करती हुई नजर आ रही है. मानो ये इस लड़की के बाएं हाथ का खेल हो. युवती का वीडियो वायरल हुआ तो रातों रात युवती की सराहना सोशल मीडिया पर शुरू हो गई, जिसे अब तक कई बड़े फिल्मी सितारे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर चुके हैं.
घरेलू महिलाओं को प्रेरणा देने के लिए बनाई ऐसी वीडियो- पारुल
पारुल ने बताया कि साड़ी पहनने वाली युवतियों को लोग घर की चार दिवारी तक सीमित महिला की नजर से देखते हैं , ऐसे में उन महिलाओं को प्रेरणा देने के लिए पारुल ने साड़ी पहनकर ये स्टंट करने की सोची. आज उनका वीडियो देश और दुनिया मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
कौन हैं पारुल अरोड़ा?
पारुल की वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इंटरनेट पर सेंसेशन मचाने वाली इस जिम्नास्ट की खोज की. हमारी टीम ने पाया कि ये युवती अंबाला की पारुल अरोड़ा है, जो राष्ट्रीय स्तर की जिम्नास्टिक की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. पारुल कई बड़े चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और कई मेडल भी जीते हैं. पारुल 2 साल पहले जिम्नास्टिक छोड़ चुकी हैं. अब वो जिम्नास्टिक सिर्फ ये वीडियो बनाने और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए करती हैं.
पूरे परिवार को पारुल पर है गर्व- पारुल की बड़ी बहन
पारुल की बड़ी बहन खुशबू जिम्नास्टिक की कोच हैं, लेकिन उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था कि साड़ी पहनकर जिम्नास्टिक किया जा सकता है. जिम्नास्टिक के लिए अलग से कॉस्ट्यूम होती है. ऐसे में जब बहन ने साड़ी में ये खतरनाक स्टंट किया तो उसे देख पूरा परिवार भी आश्चर्यचकित था. वहीं अब जब बड़े बड़े फिल्मी सितारे भी इस वीडियो की सराहना कर रहे हैं तो परिवार को अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जींद का बीबीपुर गांव भी हुआ बेटियों के नाम, हर घर पर लगे लड़कियों की नेमप्लेट
'सरकार को खेलों में नौकरियां भी निकालनी चाहिए'
पारुल का कहना है कि पिता की चाय की दुकान थी, लेकिन उनके पिता को दो बार हार्ट अटैक आने की वजह वो दुकान भी बंद हो गई. ऐसे में परिवार ने विषम परिस्थितियों में भी उसका हौसला बढ़ाया और खूब साथ दिया. पारुल ने सरकार से भी अपील की है कि सरकार को खेल संबंधि नौकरियां निकालने पर भी ध्यान देना चाहिए. जिससे इन जैसे खिलाड़ी अपने शहर और देश के लिए कुछ कर सकें.