अंबाला: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन का एक डेलिगेशन सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिला. डेलिगेशन ने ये मुलाकात ज्वेलर्स के साथ बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर की. डेलिगेशन ने हाल में ही रोहतक में ज्वेलरी की शॉप में हुई डकैती का मामला भी गृह मंत्री के सामने रखा.
उन्होंने कहा उनके साथ प्रदेश में कुछ दिनों के अंदर कई घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में उन्हें सुरक्षा और हथियार के लिए लाइसेंस की जरूरत है. लूटपाट करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ उनसे सारा लूट का माल रिकवर किया जाए.
ये भी पढे़ं- लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज
इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम को आरोपियों को जल्द पकड़कर कार्रवाई करने के आदेश दिए और ज्वेलरों को आर्म्स लाइसेंस जारी करने की बात भी कही. अनिल विज से मिलने के बाद इंडिया बुलियन एंड जेवेलर्स जेवेलर्स एसोसिएशन का डेलिगेशन संतुष्ट नजर आया.
अनिल विज ने कहा स्टेट क्राइम को लिख दिया गया है कि जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और इनका सामान रिकवर किया जाए. प्रदेश में ज्वेलर्स को हथियार रखने के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे और सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे. विज ने कहा कि ज्वेलर्स को सीसीटीवी का प्रबंध खुद करना होगा.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में 250 रुपये कीमत