अंबाला: बीते 4 दिनों से अंबाला के शंभू बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब के किसान संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विक्की गनौर जो पटियाला के रहने वाले हैं उन्होंने अपना समर्थन किसान आंदोलन को दिया.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गनौर ने बताया कि 1 महीने से ऊपर हो चुका है और अभी तक केंद्र सरकार हमारी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में हमने भी ठान लिया है कि कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही वापस जाएंगे.
ये भी पढे़ं- शंभू टोल प्लाजा को फ्री करने की कमान अब महिलाओं ने संभाली
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि किसान आंदोलन के अंदर किसानों की मृत्यु की दर लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार आंख मूंदे बैठी हुई है. हम उन किसानों की मृत्यु को जाया नहीं जाने देंगे, बल्कि इन्हें शहीद का दर्जा प्राप्त भी करवाएंगे.