अंबाला: कृषि अध्यादेश को लेकर इनेलो ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को अंबाला छावनी में इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप केसरी ने किसानों के साथ हो रही बर्बरता पर सरकार को जमकर लताड़ लगाई. अमनदीप केसरी ने कहा कि बीते दिन किसान कृषि अध्यादेश के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज किया और बाद में लाठीचार्ज किए जाने को लेकर साफ मुकर गई. उन्होंने कहा की सभी न्यूज़ चैनल पर प्रमुखता से किसानों पर हुई लाठीचार्ज के वीडियो दिखाए, लेकिन सरकार इससे फिर भी मुकर गई. इसके अलावा सरकार ने 300 किसानों पर 307 के मुकदमे दर्ज किए हैं. ये सरकार की दमनकारी नीतियों को उजागर करती है.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द किसान विरोधी कृषि के तीनों अध्यक्षों को वापस नहीं लेती तो इनेलो जल्द ही सड़कों पर उतरकर सरकार की नाक में दम कर देगी. उन्होंने सररकार से जल्द से जल्द तीनों अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में आए कोरोना के 288 नए मरीज, एक मरीज की हुई मौत
इसके अलावा इनेलो प्रवक्ता ओंकार सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना महामारी से निपटने के पुख्ता इंतजामों की बात लगातार मीडिया के सामने रखते हैं. लेकिन आलम यह है की खुद सत्तासीन सरकार के मंत्रियों को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों द्वारा किए जा रहे ट्रीटमेंट पर भरोसा नहीं.